दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 Social Media
पॉलिटिक्स

दिल्ली चुनाव: BJP को 11,65,636 सुझाव दिल्लीवासियों ने दिए: तिवारी

Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। दिल्ली विधानसभा चुनाव के जैसे-जैसे दिन पास आते जा रहे हैं, वैसे ही पक्ष-विपक्ष की राजनीतिक सियासत गरमा रही है। ऐसे में कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी चुनाव परिणाम अपने पक्ष में लाने के लिए अपने स्तर की चुनावी भूमिका जमा रहे हैं। इसी के चलते आज भाजपा दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव ठीक पहले आज मीडिया से चर्चा की है।

बता दें कि, दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया से चर्चा के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि हमको 11,65,636 सुझाव दिल्लीवासियों ने दिए हैं। इससे ये बात साफ हो रही है कि लोगों के पास बहुत समस्याएं हैं, जो वो भाजपा के साथ शेयर करना चाहते हैं।

तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि AAP की सरकार में टूटी हुई सड़कें और गड्ढों वाली सड़कों की भरमार है। वहीं 5 साल में जो रोजगार देने का वादा था वो पूरा नहीं हुआ। संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का भी प्रस्ताव आया है, AAP सरकार ने इन्हें नियमित करने का वादा किया था, लेकिन नहीं किया है। खाली पड़े शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के पदों को नहीं भरा गया, लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है।

उन्होंने कहा कि लोग यह भी पूछ रहे हैं कि दिल्ली में आयुष्‍मान भारत योजना कब लागू होगी, साथ ही बेघर को घर देने की योजना भी दिल्ली में कब लागू होगी, इसके बारे में लोगों ने हमको सुझाव दिया है।

आपको बता दें कि 8 फरवरी को दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। जिसके चुनावी नतीजे 11 फरवरी को आयेंगे। 14 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है। जिसके चलते भाजपा की उम्मीदवारो को लेकर मंथन बैठक चल रही है। माना जा रहा है जल्द ही भाजपा प्रत्याशियों पर मुहर लगेगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT