उप्र में 2022 विधानसभा चुनाव बसपा अपने बूते अकेले ही लड़ेगी : मायावती
उप्र में 2022 विधानसभा चुनाव बसपा अपने बूते अकेले ही लड़ेगी : मायावती Social Media
पॉलिटिक्स

उप्र में 2022 विधानसभा चुनाव बसपा अपने बूते अकेले ही लड़ेगी : मायावती

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी पंचायत चुनाव पूरी मजबूती के साथ 2022 में विधानसभा चुनाव भी अकेले लड़ेगी और किसी भी दल के लिए भी एक सीट भी नहीं छोड़ेगी। सुश्री मायावती ने सोमवार को पार्टी के संस्थापक कांशीराम जयंती की 87वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद यहां संवाददाताओं से कहा कि अगले साल विधानसभा चुनाव अकेले ही लड़ेगी और हम पंचायत चुनाव भी पूरी मजबूती के साथ लड़ेंगे और किसी दल के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि उसे तीनों कृषि कानून वापस ले लेने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में हमारी पार्टी पूरे तौर से किसानों की इस मांग के साथ खड़ी है।

उन्होंने कहा कि बसपा अकेले अपने बलबूते पर पंचायत चुनाव भी पूरी तैयारी व दमदारी के साथ लड़ेगी और किसी से भी कोई गठगंधन नहीं किया जायेगा। बसपा मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी औरकिसी के लिए भी एक सीट नहीं छोड़ेगी। इसके अलावा,वैसे भी उनकी पार्टी बात-बात पर धरना-प्रदर्शन कर मीडिया में गलत-सही छाए रहने का प्रयास, ज्यादा शोरशरा व तामझाम आदि करने वाली पार्टी नहीं है ।

बसपा प्रमुख ने कहा कि दूसरी पार्टियों की तरह हम दिखावट व बनावट एवं पूँजीपतियों के धनबल पर फिजुलखर्ची आदि से काफी दूर है। प्रदेश में चीनी मिलों के बेचे जाने से सवाल पर सुश्री मायावती ने कहा कि केन्द्र हो या राज्य, सभी सरकारें इस प्रकार के फैसले लेती रहती है। उनकी की सरकार में भी बन्द चीनी मिलों को बेचने का फैसला किसी मंत्री या किसी मुख्यमंत्री का निजी फैसला नहीं था बल्कि यह कैबिनेट का सामूहिक फैसला था तथा ऐसा करते समय सभी कायदे-कानून और नियमों आदि का पालन सुनिशिचत किया गया था।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के उत्तर प्रदेश में गतिविधियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र है तथा हर पार्टी को अपने हिसाब से गठबंधन आदि करने का अधिकार है। कांग्रेस प्रदेश में किससे गठबंधन करती है या अकेले लड़ती है यह तो उनका अपना निर्णय है लेकिन बसपा अकेले अपने बलबूते पर ही पंचायत और विधानसभा चुनाव लड़ेगी ।

उन्होंने कहा कि बसपा मानवतावादी समतामूलक सामाजिक व्यवस्था बनाने के लिये बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के कारवां को आगे बढ़ाने के लिए सम्पूर्ण जीवन समर्पित करके अपना सब कुछ उस मूवमेन्ट को न्योछावर करने वाले मान्यवर कांशीराम के आदर-सम्मान में उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में बनी बीएसपी की सरकार में किए गये विकास कार्यों की विस्तार से चर्चा की । उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी व वर्तमान में भाजपा की सरकार भी इनकी घोर उपेक्षा कर रही है। बसपा प्रमुख ने कोरोना के विपत्तिकाल में भी देश के कुछ पूंजीपतियों व धन्नासेठों के अकूत निजी धन में जो भारी बढ़ोत्तरी होती जा रही है वह सरकार की जनहित व जनकल्याण सम्बंधी नीति व नीयत पर सवाल खड़ी करती है। इससे गरीबों का भला नहीं हो पा रहा है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT