CM पद से इस्‍तीफा देने के बाद कांग्रेस पर लगातार पलटवार कर रहे कैप्‍टन
CM पद से इस्‍तीफा देने के बाद कांग्रेस पर लगातार पलटवार कर रहे कैप्‍टन Social Media
पॉलिटिक्स

CM पद से इस्‍तीफा देने के बाद कांग्रेस पर लगातार पलटवार कर रहे कैप्‍टन

Author : Kavita Singh Rathore

पंजाब, भारत। पिछले कुछ समय से पंजाब में राजनीति काफी गरमाई हुई है। एक दूसरे पर वार पलटवार का दौर लगातार जारी है। इसी बीच मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह अब लगातार कांग्रेस पार्टी पर वार करते नजर आरहे हैं। क्योंकि, बीते दिन उन्होंने पंजाब की राजनीति में मच रहे इस घमासान के बीच नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतारने की बात कही थी साथ ही राहुल और प्रियंका गांधी को अनुभवहीन भी बताया था। वहीं, कैप्टन ने आज यानी गुरुवार को पार्टी के अंदर हुए अपने ‘अपमान’ का जिक्र किया।

कैप्टन ने किया अपने अपमान का जिक्र :

दरअसल, पंजाब की राजनीति में लगातार गर्मागर्मी का माहौल है। मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा देने के बाद तो जैसे कैप्‍टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस पार्टी के खिलाफ ही हो गए हो। वेह एक एक करके लगातार कांग्रेस पार्टी पर प्रहार कर रहे हैं। वहीं, गुरुवार को कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी के बीच हुए अपने ‘अपमान’ का जिक्र करते हुए शीर्ष नेतृत्‍व से सवाल पूछा कि, 'अगर उनके जैसे वरिष्‍ठ नेता के साथ इस तरह का व्यवहार हो रहा है तो आम कार्यकर्ताओं के साथ क्या होता होगा।'

कांग्रेस प्रवक्ता को दिया जवाब :

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की टिप्पणी का जवाब दे रहे थे जिसमें श्रीनेत ने कहा था कि, 'पार्टी के अंदर गुस्सा करने के लिए कोई जगह नहीं है।' अमरिंदर सिंह ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को अनुभवहीन बताया था। नवजोत सिंह सिद्धू के साथ तनातनी के बाद सीएम पद से इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद कैप्‍टन ने बुधवार को यह बयान दिया था।

कैप्‍टन ने सुप्रिया श्रीनेत के बयान पर दिया जवाब :

बताते चलें, कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने सुप्रिया श्रीनेत के बयान का उत्तर देते हुए कहा कि, ‘हां, राजनीति में गुस्से के लिए कोई जगह नहीं होती। लेकिन क्या कांग्रेस जैसी इतनी पुरानी पार्टी में अपमान और परेशान किए जाने के लिए जगह है?’ इस मामले में ही अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल के एक ट्वीट में कहा है कि, ‘अगर मुझ जैसे वरिष्ठ नेता के साथ इस तरह का व्यवहार हो सकता है तो मुझे आश्चर्य है कि कार्यकर्ताओं के साथ क्या होता है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT