पंजाब: कैप्टन का सिद्धू के खिलाफ बड़ा ऐलान, राहुल-प्रियंका को बताया अनुभवहीन
पंजाब: कैप्टन का सिद्धू के खिलाफ बड़ा ऐलान, राहुल-प्रियंका को बताया अनुभवहीन Social Media
पॉलिटिक्स

पंजाब: कैप्टन का सिद्धू के खिलाफ बड़ा ऐलान, राहुल-प्रियंका को बताया अनुभवहीन

Author : Kavita Singh Rathore

पंजाब, भारत। पिछले कुछ समय से पंजाब में राजनीति काफी गरमाई हुई है। एक दूसरे पर वार पलटवार का दौर लगातर जारी है। इसी बीच मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह अब कोई कड़ा निर्णय लेने के मूड में नजर आरहे हैं। क्योंकि, उन्होंने पंजाब की राजनीति में मच रहे इस घमासान के बीच ना केबल नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतारने की बात कही साथ ही राहुल और प्रियंका गांधी को अनुभवहीन भी बताया। उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी।

कैप्टन अमरिंदर सिंह का बयान :

दरअसल, पिछले कुछ समय से लगातार पंजाब में राजनीति कांग्रेस पार्टी में माहौल गरमाया सा दिखाई दे रहे है। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को नवजोत सिंह सिद्धू फूटी आंख नहीं सुहा रहा है, इसका अंदाजा आप कैप्टन अमरिंदर सिंह के ताजा बयान से लगा सकते हैं। क्योंकि, उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतारने का ऐलान करते हुए कहा है कि, 'वह मुख्यमंत्री न बने, इसके लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं। सिद्धू को किसी भी हाल में मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे क्योंकि वह देश के लिए बड़ा खतरा है। सिद्धू न सिर्फ पंजाब बल्कि पूरे देश के लिए खतरा है।'

सिद्धू को बताया खतरनाक आदमी :

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को खतरनाक आदमी बताते हुए कहा कि, 'वह उनसे देश को बचाने के लिए कोई भी बलिदान देने को तैयार हैं। वह नवजोत सिद्धू के खिलाफ मजबूत प्रत्याशी को खड़ा करेंगे और उन्हें किसी भी कीमत पर मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे।' इस मामले में अमरिंदर सिंह के कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि, 'कैप्टन ने 3 हफ्ते पहले सोनिया गांधी को इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन सोनिया गांधी ने उन्हें पद पर बने रहने के लिए कहा था। अगर उन्होंने मुझे फोन किया होता और मुझे पद छोड़ने के लिए कहा होता, तो भी मैं ऐसा ही करता।' कैप्टन ने कहा कि, 'एक सैनिक के रूप में मुझे पता है कि मुझे अपना काम कैसे करना है।'

राहुल-प्रियंका गांधी को बताया अनुभवहीन :

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आगे बताया कि, वह तीन हफ्ते पहले ही वह मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तब उन्हें ऐसा करने से मना करा दिया था। कैप्टन ने तंज करते हुए कहा कि, 'वह सुपर सीएम बन गए हैं।' साथ ही उन्होंने केसी वेणुगोपाल, अजय माकन और सुरजेवाला पर भी निशाना साधा है।' उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को अनुभवहीन बताते हुए कहा कि, प्रियंका और राहुल गांधी (भाई-बहन) मेरे बच्चों की तरह हैं ... यह इस तरह खत्म नहीं होना चाहिए था। मैं आहत हूं। वे दोनों बच्चे काफी अनुभवहीन हैं और उनके सलाहकार स्पष्ट रूप से उन्हें गुमराह कर रहे थे।'

मुख्यमंत्री चन्नी पर भी साधा निशाना :

बताते चलें, कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया गया। वहीं, अब अमरिंदर सिंह ने कहा है कि, 'वह अपने राजनीतिक विकल्पों को खुला रखे हुए हैं और भविष्य का कदम तय करने से पहले अपने मित्रों से चर्चा कर रहे हैं। आप 40 साल की उम्र में बुजुर्ग हो सकते हैं और 80 साल की उम्र में युवा।' उन्होंने पंजाब के वर्तमान मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, 'चन्नी को गृह विभाग संभालने का कोई अनुभव नहीं है यह काफी चिंताजनक है क्योंकि पंजाब पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ 600 किमी की सीमा तय करता है। साथ ही पिछले कुछ साल से हालात गंभीर होते जा रहे हैं।'

खुद को बताया सिपाही :

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुद को सिपाही बताते हुए कहा कि, 'मैं एक सिपाही हूं और मुझे पता है कि कैसे काम करना है। वह सात बार विधान सभा और दो बार संसद पहुंच चुके हैं, ऐसे में कुछ तो अच्छाई होगी। हमारे धर्म में सभी को बराबरी की नजर से देखा जाता है और किसी की जाति देखकर उसके बारे में फैसला नहीं करना चाहिए बल्कि काबिलियत देखनी चाहिए। बता दें, उनका इशारा पंजाब के पहले सीएम चरणजीत चन्नी की तरफ था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT