पंजाब के CM अमरिंदर सिंह ने कमेटी से मुलाकात के बाद दिया ये बड़ा बयान
पंजाब के CM अमरिंदर सिंह ने कमेटी से मुलाकात के बाद दिया ये बड़ा बयान Social Media
पॉलिटिक्स

पंजाब के CM अमरिंदर सिंह ने कमेटी से मुलाकात के बाद दिया ये बड़ा बयान

Author : Priyanka Sahu

पंजाब, भारत। पंजाब कांग्रेस में मची हलचल को शांत कराने के लिए दिल्ली हाईकमान को एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन करना पड़ा है। इस बीच आज शुक्रवार को सदस्यीय कमेटी के सामने अपना पक्ष रखने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह गुरुद्वारा रकाबगंज पहुंचे और अपनी बात रखी।

समिति से मुलाकात के बाद CM का बयान :

सदस्यीय समिति से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का बयान भी आया है, जिसमें उन्‍होंने कहा - पंजाब में छह माह में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में पार्टी नेताओं के बीच विचार विमर्श हुआ है।

बता दें कि, अगले साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही पंजाब कांग्रेस में जबरदस्त घमासान मचा हुआ है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ उनके ही विधायक और मंत्री खुलकर बयानबाजी कर रहे हैं। ऐसे में पंजाब कांग्रेस में मची कलह को शांत करने के लिए बनाई गई समिति लगातार पंजाब कांग्रेस के नेताओं के साथ मुलाकात कर रही है और उनके पक्ष को जान रही है। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह समिति के सदस्यों से मिलने पहुंचे।

अब कमेटी पार्टी की अध्यक्ष को सौंपेगी रिपोर्ट :

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की बात सुनने के बाद अब कमेटी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। बताया जा रहा है कि, पंजाब के CM और कमेटी की करीब 3 घंटे तक मुलाकात चली। उम्मीद जताई जा रही है कि, शुक्रवार देर शाम इस पूरे मामले का पटाक्षेप हो सकता है।

इससे पहले दिल्ली में हाईकमान की तरफ से गठित समिति से मुलाकात के बाद नवजोत सिंह सिद्धू का बयान भी सामने आया, जिसमें उन्‍होंने कहा- वे जमीनी स्तर के लोगों की आवाज उठाने आए हैं। लोकतांत्रिक सत्ता पर उनका स्टैंड स्पष्ट है। लोगों की शक्ति लोगों के पास ही रहनी चाहिए। उन्होंने हमेशा सच कहा है। पंजाब के सच और हक की आवाज मैंने हाई कमान को बुलंद आवाज में बताई है। पंजाब को जीताना है और हर पंजाब विरोधी ताकत को हराना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT