CM Arvind Kejriwal Reaction On Delhi Violence
CM Arvind Kejriwal Reaction On Delhi Violence Priyanka Sahu -RE
पॉलिटिक्स

दिल्ली में बेकाबू हिंसा पर बोले केजरीवाल-पुलिस नाकाम सेना हो तैनात

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • दिल्ली हिंसा पर CM अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट

  • CM अरविंद केजरीवाल ने गहरी चिंता की व्‍यक्‍त

  • CM अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह को लिखा पत्र

  • केजरीवाल बोले- मैं कई लोगों से संपर्क में हूं, अभी हालात तनावपूर्ण हैं

  • पुलिस नहीं संभाल पा रही हालात, दिल्ली में तैनात हो सेना: केजरीवाल

राज एक्‍सप्रेस। नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर दिल्ली में हो रही जोरदार हिंसा बेकाबू होती जा रही है, तनावपूर्ण हालात को देखते हुए राज्‍य की सत्‍ता की कमान संभाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बुधवार को ट्वीट के जरिये गहरी चिंता व्‍यक्‍त की है।

क्‍या बोले CM केजरीवाल?

दरअसल, CM अरविंद केजरीवाल का अब यह कहना है कि, दिल्ली पुलिस हिंसा को काबू करने में नाकाम रही है, पुलिस हालात नहीं संभाल पा रही, ऐसे में सेना की तैनाती होनी चाहिए। इसके लिए मैंने अमित शाह को पत्र भी लिखा है।

केजरीवाल ने किया ट्वीट :

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘‘मैं लगातार दिल्ली में कई लोगों से संपर्क में हूं, अभी हालात तनावपूर्ण हैं। पुलिस अपनी तमाम कोशिशों के बावजूद माहौल नहीं संभाल पा रही है, ऐसे में अब सेना को बुलाना चाहिए और प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू लगा देना चाहिए। मैं इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री को चिट्ठी लिख रहा हूं।’’

बता दें कि, नार्थ ईस्ट इलाकों में पिछले 3 दिनों में पत्थरबाजी, आगजनी जैसी घटनाओं से भड़की हिंसा थम नहीं रहीं है और इसी हिंसा के चलते अब तक 20 लोग अपनी जान दांव पर लगा बैठे हैं, तो वहीं जिसमें एक पुलिसकर्मी शहीद हुआ है एवं 190 लोग जख्‍मी हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पहले दिल्ली के बदतर हालात पर AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी बीते दिन यानी मंगलवार को कहा था कि, ''अगर प्रधानमंत्री कार्यालय शांति बहाल करना चाहता है, तो इसे प्रभावित क्षेत्रों में सेना को तैनात करना होगा। जान-माल की रक्षा करनी है, तो इसका एकमात्र रास्ता यही है।''

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT