पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटाने का बाद बोली CM बनर्जी
पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटाने का बाद बोली CM बनर्जी  Social Media
पॉलिटिक्स

पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटाने के बाद बोली CM बनर्जी- मेरी पार्टी सख्त कार्रवाई करती है

Priyanka Sahu

पश्चिम बंगाल, भारत। पश्चिम बंगाल में उद्योग मंत्री का पद संभावने वाले पार्थ चटर्जी के खिलाफ राज्‍य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तगड़ा एक्शन लेते हुए उन्‍हें मंत्री पद से हटा दिया है। इसके बाद अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान सामने आया।

मेरी पार्टी सख्त कार्रवाई करती है :

इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने बयान में कहा- मैंने पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटा दिया है। मेरी पार्टी सख्त कार्रवाई करती है। इसके पीछे कई कारण हैं, लेकिन मैं विवरण में नहीं देना चाहती।

उद्योग मंत्री के पद के साथ बाकी पदों से भी चटर्जी को हटाया :

बता दें कि, बंगाल के चीफ सेक्रेटरी की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, पार्थ चटर्जी को उद्योग मंत्री के पद से हटाये जाने के साथ-साथ बाकी पदों से भी हटा दिया गया है, जिसमें सूचना एवं प्रसारण विभाग, संसदीय मामलों से जुड़े विभाग आदि शामिल हैं। जब वह शिक्षा मंत्री थे, उस दौरान हुए टीचर वैकेंसी स्कैम के लिए उनको गिरफ्तार किया जा चुका है। गौरतलब है कि, पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में ED ने पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार भी किया है और दोनों से पूछताछ की जा रही है।

इसके साथ ही यह भी बताते चलें कि, ED द्वारा छापेमारी में पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों से कैश, सोना, प्रॉपर्टी के कागजातों की बरामदी की गई है।

  • अर्पिता मुखर्जी के घर से 30 करोड़ कैश और पांच किलो सोना बरामद हुआ।

  • करोड़ों की प्रॉपर्टी के कागजात और पेटिंग्स भी बरामद हुए।

  • इसके अलावा अर्पिता के बेलघरिया फ्लैट से 27 करोड़ 90 लाख रुपये कैश, 4.31 करोड़ रुपयों का सोना और जमीन के दस्तावेज भी बरामद किए हैं।

  • इससे पहले उनके एक ओर फ्लैट से करीब 21 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए थे।

पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी विवाद को लेकर आज केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना भी साधा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT