CM बनर्जी का भाजपा पर तंज
CM बनर्जी का भाजपा पर तंज Social Media
पॉलिटिक्स

CM बनर्जी का भाजपा पर तंज- याद रखें बंगाल को तोड़ने से पहले रॉयल बंगाल टाइगर से लड़ना होगा

Priyanka Sahu

पश्चिम बंगाल, भारत। आज बुधवार को नेताओं की बयानबाजी से राजनीति पारा गरमाया हुआ है। एक के बाद एक कई नेताओं का रिएक्‍शन सामने आ रहा है। एक तरफ विपक्ष के नेेता भाजपा को निशाने पर लिए है। तो वहीं, भाजपा विपक्ष पर हमलावर रूख अपनाया हुआ है। अब हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान सामने आया है, जिसमें उन्‍होंने भाजपा को घेरा।

मीडिया ट्रायल चल रहा है और वे लोगों को आरोपी कह रहे हैं :

इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने बयान में कहा- हम रोजगार चाहते हैं लेकिन वे नहीं चाहते, हम शांति चाहते हैं वे नहीं चाहते है। संस्था चलाने में कुछ गलतियां होती हैं...क्या गलती किसी से नहीं होती है। अगर कोई गलती करेगा तो उसे सज़ा मिलेगी, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। लेकिन आज मीडिया ट्रायल चल रहा है, और वे लोगों को आरोपी कह रहे हैं। वे सिर्फ बंगाल के बारे में खराब धारणा बनाना चाहते हैं। एजेंसियों के नाम पर राज्यों के बारे में गलत धारणा बनाने का काम हो रहा।

बंगाल में 45% की कमी आई है :

बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा को निशाने पर लेते हुए CM ममता बनर्जी ने यह बात भी कही कि-

भारत में जब 40 % बेरोजगारी बढ़ रही है तो इसकी तुलना में बंगाल में 45% की कमी आई है। हमने 200 औद्योगिक पार्क, 16 मेडिकल कॉलेज बनाए।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

BJP का काम 3-4 एजेंसी को राज्य सरकारों को जब्त करवाना है :

इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जोरदार कटाक्ष करते हुए यह भी कहा- उनके (BJP) पास कोई काम नहीं है बस उनका काम है 3-4 एजेंसी को लगाकर राज्य सरकारों को जब्त करवाना। महाराष्ट्र, पंजाब सरकार को तोड़ा है... झारखंड को तोड़ना है और बंगाल ने तो उन्हें हरा दिया है। याद रखें बंगाल को तोड़ने के पहले रॉयल बंगाल टाइगर से लड़ना होगा। आज की स्थिति में मैं कहना चाहती हूं कि, जो उद्योगपति हैं उन्हें डरने की ज़रूरत नहीं है। मुझे पता है आपके घर में ED, IT और CBI की छापेमारी हो चुकी है। लेकिन मुझे विश्वास है कि 2024 में भाजपा नहीं आएगी, इसलिए पुराना घर (संसद) तोड़कर नया घर (सेंट्रल विस्टा) बना रहे हैं। क्योंकि उनका पुराना घर में जाना फिर से नहीं हो पाएगा। लेकिन किसी भी घर में चले जाए अगर भाग्य ख़राब हो जाएगा तो भाग्य ठीक नहीं होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT