छपरा के शराब कांड पर CM नीतीश का दो टूक बयान
छपरा के शराब कांड पर CM नीतीश का दो टूक बयान  Social Media
पॉलिटिक्स

छपरा के शराब कांड पर CM नीतीश का दो टूक बयान, राज्य में शराबबंदी पूरी तरह से सफल है, कही यह बात

Priyanka Sahu

बिहार, भारत। बिहार विधानसभा का सत्र चल रहा है, जिसका आज तीसरा दिन था। इस दौरान विधानसभा शुरू होते ही छपरा के जहरीली शराब कांड को लेकर आज भी जोरदार हंगामा हुआ। इस दौरान विपक्ष दल में इस मामले पर जमकर बिहार की नीतीश सरकार की आलाेचना कर शराबबंदी नीति को लेकर सवाल खड़े कर रहे है। इसी बीच छपरा में जहरीली शराब से मौत के मामले में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार का दो टूक बयान सामने आया है।

राज्य में शराबबंदी पूरी तरह से सफल है :

इस दौरान छपरा में जहरीली शराब से मौत के मामले में छपरा में जहरीली शराब से मौत के मामले में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने दो टूक बयान में कहा- शराब बुरी चीज है। बिहार की महिलाओं के कहने पर बंद किया गया था। राज्य में शराबबंदी पूरी तरह से सफल है। शराब पीना बुरा है, जो पियेगा वो मरेगा। जो पार्टी हंगामा कर रही है, उन्हें लोगों को शराबबंदी के पक्ष में समझाना चाहिए।

इतना ही नहीं CM नीतीश कुमार ने बीजेपी पर जोरदार निशाना भी साधा और कहा कि, ''अन्य राज्यों में जहरीले शराब से कितने लोगों की मौत होती है। राज्य में शराबबंदी के लिए कानून भी बनाया, बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार भी किया, लोगों को जागरुक भी किया गया। इसके बाद भी कोई पियेगा तो मरेगा ही।''

राज्य में शराबबंदी का फैसला बिहार की महिलाओं की मांग थी, जिसे मैंने पूरा किया। मैंने अधिकारियों को कहा है कि, शराब के मामले में गरीबों को न पकड़ें जो लोग इसका व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें पकड़ें, शराबबंदी कानून से कई लोगों को फायदा हुआ है। कई लोगों ने शराब छोड़ दी है। जहरीली शराब से शुरू से लोग मरते हैं, इससे अन्य राज्यों में भी लोग मरते हैं। लोगों को सचेत रहना चाहिए क्योंकि जब शराबबंदी है तो खराब शराब मिलेगी ही।
बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT