CM Yogi Door-to-Door Campaign
CM Yogi Door-to-Door Campaign Social Media
पॉलिटिक्स

गाजियाबाद डोर-टू-डोर कैंपेन में सीएम योगी ने बुंदेलखंड क्षेत्र को लेकर कही यह बात

Author : Sudha Choubey

उत्तरप्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी चुनाव का प्रचार-प्रसार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। आज गाजियाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने डोर-टू-डोर कैंपेन किया। योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर रविवार को गाजियाबाद के मोहन नगर, साहिबाबाद समेत कई इलाकों में डोर-टू-डोर कैंपन किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी मौजूद रहे।

बुंदेलखंड क्षेत्र को लेकर बोले- सीएम:

सीएम योगी ने डोर-टू-डोर कैंपन के दौरान कहा कि, "राज्य का बुंदेलखंड क्षेत्र सबसे ज़्यादा सूखा ग्रस्त माना जाता था। वहां ट्रेन में पानी पहुंचाया जाता था। हमारी सरकार में ट्रेन चलाने की नौबत नहीं आई। जल जीवन मिशन के तहत बुंदेलखंड के हर घर में पानी पहुंचाने की कार्यवाही संपन्न की।"

सपा पर निशाना साधते हुए कही यह बात:

योगी आदित्यनाथ ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा, "कोरोना कालखंड में कांग्रेस, सपा और बसपा मैदान से गायब थी, सिर्फ केंद्र और प्रदेश सरकार या बीजेपी के कार्यकर्ता एक-एक लोग का जीवन बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे। जो संकट के समय आपका साथी नहीं तो उस व्यक्ति को आप चुनाव के समय अपना साथी कैसे चुन सकते हैं।"

सीएम ने कहा, "2017 से पहले बिजली आती ही नहीं थी, जो आज कह रहे कि, 300 यूनिट बिजली मुफ्त में देंगे। तो इनसे पूछना चाहिए कि पहले बिजली आती नहीं थी और जब बिजली ही नहीं आएगी तो आप बिजली फ्री में देने की बात कैसे कर रहे हैं?"

इस दिन से होगी वोटिंग की शुरुआत:

बता दें कि, उत्तर प्रदेश में चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से वोटिंग की शुरुआत होगी। विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने साल 2017 के 312 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी। वहीं समाजवादी पार्टी को 47, बीएसपी को 19, अपना दल (ADAL) को 9, कांग्रेस पार्टी को को सात, एसबीएसपी पार्टी को को चार, NISHAD पार्टी को एक, आरएलपी पार्टी को एक सीट पर जीत मिली थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT