पहली बार पुलिस प्रदर्शन
पहली बार पुलिस प्रदर्शन Priyanka Sahu -RE
पॉलिटिक्स

पहली बार पुलिस प्रदर्शन- क्या ये है बीजेपी का 'न्यू इंडिया'?

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • पुलिस-वकीलों के झड़प मामले पर कांग्रेस का BJP पर हमला

  • दिल्ली पुलिस और वकीलों की जंग जारी

  • कांग्रेस ने कहा- मोदी है तो मुमकिन है

राज एक्‍सप्रेस। किसी ना किसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नरेंद्र मोदी सरकार को घेर ही लेती है, इसी बीच दिल्ली पुलिस और वकीलों की जंग (Police Demonstration) जारी है, तो वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है।

क्‍या बोले रणदीप सुरजेवाला ?

दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच झड़प मामले को लेकर कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने अपने ट्वीटर एकाउंड पर एक ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार पर हमला बोला है, आइये जाने क्‍या लिखा ट्वीट में-

रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट पर लिखा-

''72 साल में पहली बार पुलिस प्रदर्शन पर है, क्या ये है बीजेपी का ‘न्यू इंडिया’? देश को कहाँ ले जाएगी भाजपा? कहां गुम है गृह मंत्री अमित शाह? मोदी है तो मुमकिन है!''
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला

बताते चलें कि, 2 नंवबर को तीस हजारी कोर्ट परिसर में दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच झड़प हो गई थी, पार्किंग विवाद को लेकर दोनों आमने-सामने थे। इसी मामले को लेकर आज 5 नवंबर को देश में पहली बार पुलिस ने अपने न्‍याय के लिए गुहार लगाई है। पुलिस जवानों की यह मांग है कि, वकीलों के खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए, क्‍योंकि उन्हें लगातार यह डर बना हुआ है कि, शहर में कहीं पर भी उनपर हमला हो सकता है। पुलिस जवानों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के बीच दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने कहा है कि, ''ये हमारे लिए परीक्षा की घड़ी है, सभी जवान शांति बनाए रखें और अपनी ड्यूटी पर वापस लौटें।''

आप नीचे दी गई इस लिंक पर क्लिक कर पूरी खबर पढ़ सकते हैं-

इंसाफ हेतु दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर जवानों का प्रदर्शन

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT