कांग्रेस MLA सचिन पायलट ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
कांग्रेस MLA सचिन पायलट ने पीएम मोदी पर साधा निशाना Social Media
पॉलिटिक्स

कांग्रेस MLA सचिन पायलट ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कही यह बात

Sudha Choubey

बेंगलुरु, भारत। अदाणी मामले में केंद्र सरकार को घेरने के लिए विपक्षी नेता आए दिन हमलावर होते जा रहे हैं। संसद में राहुल गांधी के सवालों से मिली संजीवनी के बाद कांग्रेस के कई नेता अब अदाणी मामले पर ही प्रधानमंत्री मोदी को सीधे टारगेट कर रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस MLA सचिन पायलट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। पायलट ने कहा कि, संसद में जब हमारे अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अडानी स्टॉक क्रैश जैसे गंभीर मुद्दे को उठाया तो उन्होंने उसे एक्सपंज कर दिया। संसद की एक मर्यादा होती है कि क्या एक्सपंज हो सकता है और क्या नहीं?

कांग्रेस MLA सचिन पायलट ने कही यह बात:

कांग्रेस MLA सचिन पायलट ने बेंगलुरु में कहा कि, "संसद में जब हमारे अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अडानी स्टॉक क्रैश जैसे गंभीर मुद्दे को उठाया तो उन्होंने उसे एक्सपंज कर दिया। संसद की एक मर्यादा होती है कि क्या एक्सपंज हो सकता है और क्या नहीं।"

सचिन पायलट ने कहा कि, "भाजपा के पास बहुमत है इसका मतलब ये नहीं कि वे प्रश्नों को एक्सपंज कर देंगे। प्रधानमंत्री ने भी शेयर मार्केट क्रैश, जनता के पैसों का दुरूपयोग, सरकारी संपत्ति को निजी हाथों में देना आदि पर कोई जवाब नहीं दिया।"

सचिन पायलट ने कहा कि, "जेपीसी से क्यों कतराती है आज की सरकार? अगर आपके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है, तो जांच होने देना चाहिये। बीजेपी ने हिंडनबर्ग शोध पत्रों द्वारा लगाए गए, किसी भी आरोप का खंडन नहीं किया है।"

बता दें कि, सचिन पायलट आज कर्नाटक दौरे पर हैं। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सचिन पायलट का बेंगलुरू दौरा बहुत अहम माना जा रहा है। पायलट ने इससे पहले हिमाचल प्रदेश में धुंआधार प्रचार किया था और कांग्रेस को शानदार जीत मिली थी। राजस्थान में जारी सीएम फेस की लड़ाई के बीच सचिन पायलट की चुनाव वाले राज्यों में खासी डिमांड बतायी जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT