CPP कार्यालय में कांग्रेस सांसदों की बैठक
CPP कार्यालय में कांग्रेस सांसदों की बैठक  Social Media
पॉलिटिक्स

CPP कार्यालय में कांग्रेस सांसदों की बैठक, आज संसद में इन अहम मुद्दों को उठाएंगी कांग्रेस

Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। संसद में आज 13 मार्च से बजट सत्र का दूसरे चरण की शुरूआत हो रही है। ऐसे में कांग्रेस किन-किन मुद्दों को सरकार को घेरेंगी, इसकी रणनीति को तैयार करने के लिए जुट गई है और आज सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद में CPP कार्यालय में कांग्रेस सांसदों की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान बैठक में सांसद सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी शामिल हैं।

आज कांग्रेस में इन मुद्दों को उठाएंगी कांग्रेस :

दरअसल, संसद में अब विपक्ष जांच एजेंसियों के मुद्दे पर सरकार को घेरने की प्‍लांनिग में है। इस बारे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की आज सुबह प्रतिक्रिया भी आई है, जिसमें बताया गया है कि, ''हम आज (संसद में) बेरोजगारी, महंगाई और ED-CBI के छापेमारी के मुद्दों को उठाएंगे। कर्नाटक में 40% भ्रष्टाचार है, वहां पर उनका MLA रंगे हाथ पकड़ा गया लेकिन उन्हें छूट है और यहां 25-30 साल पुराने केस ढूंढ कर विपक्ष के सदस्यों को परेशान कर रहे हैं।''

मिली जानकारी के अनुसार, विपक्षी दल जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग, हिंडनबर्ग-अडानी विवाद, चीन को लेकर जारी विवाद, मूल्य वृद्धि और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है।

उनकी पार्टी अडानी-हिंडनबर्ग मुद्दे को उठाती रहेगी क्योंकि सरकार ने अभी तक विवाद पर जवाब नहीं दिया है।
कांग्रेस सांसद के सुरेश

बजट सत्र का दूसरा चरण छह अप्रैल तक चलेगा :

बता दें कि, संसद में आज से शुरू हुआ बजट सत्र का दूसरा चरण 6 अप्रैल तक चलेगा और इस सत्रा के दौरान 17 बैठकें होंगी। बजट सत्र के पहले चरण के बाद एक महीने के लंबे अवकाश के बाद फिर से दूसरा चरण शुरू हो रहा है। तो वहीं, संसद के सदनों में कार्यवाही को सुचारु रूप से चले इसके लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा कल रविवार को सर्वदलीय बैठक भी की गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT