युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष Social Media
पॉलिटिक्स

बेरोजगारी, महंगाई, और सुरक्षा जैसे हर मोर्चे पर भाजपा फैल : श्रीनिवास बी वी

Shahid Kamil

कोरोना काल में जब कई नेता अपने घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे थे, तब युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने जरूरतमंद लोगो हरसंभव सहायत कर देश के दिल मे अपनी जगह बनाई एवं शाबाशी के पात्र बने इनकी पूरी टीम देश भर में लोगो की सहायता के लिए हमेशा तत्पर नजर आई जिसकी प्रशंसा मीडिया में ऑक्सीजन मैन जैसी उपाधि देकर की गई, आज उनसे विशेष संवाददाता ने पांच राज्यों में चल रहे चुनाव के विषय में चर्चा की उस चर्चा के प्रमुख अंश -

पांच राज्यो में चल रहे चुनावों में आप कांग्रेस को किस स्थिति में देखते हैं ?

पांचों ही राज्यों में कांग्रेस अपना उत्कर्ष प्रदर्शन करेंगी,आज भाजपा द्वारा चुनावी मुद्दों से ध्यान भटकाने का जो प्रयास किया जा रहा है वो सफल नही होगा,देश की जनता ने मोदी सरकार की विफलता को स्वीकार किया है आज चाहे बेरोजगारी हो, महंगाई हो, या सुरक्षा हो, भाजपा सरकार सभी मोर्चो पर फेल साबित हुई है जिसका उसे नुकसान उठाना पड़ेगा।

मोदी सरकार पर आप विफलता का आरोप लगाते हैं क्या कारण है ?

देखिए जो पार्टी देश मे चुनाव से पूर्व बेरोजगारी, महंगाई, आतंकवाद, कालाधन, पेट्रोल-डीजल की कीमतें जैसे मुद्दों पर मुखर हुआ करती थी आज वो इन सभी मुद्दों पर मौन है जिसे देश की जनता समझ चुकी है, आज देश के युवाओं को रोजगार की आवशकता है परंतु सरकार नही दे पा रही है, महंगाई सातवें आसमान पर है परंतु सरकार लाचार दिख रही है, किसानों को अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने सड़कों पर उतरना पड़ता है और सरकार उनके प्रति दमनकारी नीति अपना रही है, कोरोना काल में सरकार की नाकामी के चलते लाखों लोगों की मौत हो गई और सरकार चंदा उगाही में लगी रही ताली-थाली बजाने में व्यस्त थी ऐसा सैकड़ों उदाहरण है इसलिए मैं इस सरकार को फेल करार देता हूं।

आप भाजपा से इतने नाराज है पर आपके नेता पार्टी छोड़कर भाजपा में ही क्यों जा रहे हैं?

देखिए सत्ता के लालची व्यक्ति कभी भी संघर्षों के रास्ते पर नहीं चलते और वर्तमान परिदृश्य में जो भाजपा की नीति है वो भारत के लोकतंत्र और संविधान के लिए एक बहुत बड़ा खतरा है।आज की भाजपा हर कीमत पर सत्ता चाहती है चाहे जनाधार हो या ना हो सत्ता होनी चाइये ये मोदी-शाह का मूलमंत्र है जिसका अनुसरण पूरी भाजपा करती है,आजतक किसी भी राजनीतिक पार्टियों में सिद्धांतो का इतना पतन नही देखा गया जितना आज भाजपा में दिखता है जहाँ घोड़े और गधे एक ही रेस में दौड़ रहे है। भाजपा को लगता है की किसी अन्य दल के नेताओं पर दबाव या प्रभाव डाल कर खुद में शामिल कर लेना उनके लिए फायदेमंद हो सकते है परन्तु यहाँ नीति दुर्गामी रूप में काफी नुकसान दायक साबित होगी। मैं नाम नहीं लूंगा परंतु कई नेताओं को भाजपा में शामिल होने के बाद अपनी गलती का एहसास हो चुका है जिसका ज़िक्र गाहे-बगाहे वह करते नजर आते हैं।किसी भी कीमत पर सत्ता पाने का लालच भाजपा को ले डूबेगा।

इन राज्यों में अगर कांग्रेस बेहतर स्थिति में होती है तो उसका भविष्य में क्या प्रभाव होगा ?

निश्चिती मै मानता हूं कि पांचों राज्यों के चुनाव में कांग्रेस बहुत ही बेहतर स्थिति में होगी जिसका लाभ हमें आगमी अन्य चुनावो में मिलेगा,मोदी-शाह की जोड़ी का मायाजाल टूटने वाला है,देश का युवा इस भाजपा सरकार से त्रस्त हो चुका है कश्मीर से कन्याकुमारी तक ये नाराजगी दिखती है, मैं जब देश मे दौरा करता हूं तो लोग मुझे राहुल गांधी जी की विचारों से सहमत नजर आते हैं उनके द्वारा उठाए मुद्दों पर चर्चा करते नजर आते है निश्चित ही ये एक परिवर्तन का आगाज है।

पंजाब में मुख्यमंत्री घोषित कर दिया अन्य राज्यो में क्यों नही यूपी में प्रियंका जी को मौका दिया जाता तो क्या प्रभाव पड़ता ?

देखिए कांग्रेस एक लोकतांत्रिक संगठन है, यहां हर एक कार्यकर्ता की भावना को तवज्जो दी जाती है, पंजाब के कार्यकर्ताओं की मांग थी तो वहां चुनाव से पूर्व चेहरा घोषित किया गया अन्य राज्यों में विधायक दल की बैठक के में इसका निर्णय लिया जाएगा, प्रियंका गांधी जी एक लंबे समय से उत्तर प्रदेश की सक्रिय राजनीति का हिस्सा रही है, उत्तर प्रदेश की जनता ने जब भी भयभीत महसूस किया तो अपने बीच स्व इंदिरा गांधीजी जैसी शख्सियत के रूप में प्रियंका जी को पाया, उनसे आज प्रदेश की जनता और कांग्रेस के कार्यकर्ता को एक अलग ही लगाव हो गया है आज कांग्रेस पूर्णता संगठित होकर उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ रही है प्रियंका जी का नारा लड़की हूं लड़ सकती हूं सिर्फ महिलाओं के बीच में नहीं हर वर्ग में गूंज रहा है जिसका लाभ निश्चित ही कांग्रेस को मिलेगा रहा सवाल मुख्यमंत्री पद का वो शीर्ष नेतृत्व का फैसला है उस पर विचार किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT