कांग्रेस द्वारा RSS की जलती हुई ड्रेस शेयर करने पर मचा बवाल
कांग्रेस द्वारा RSS की जलती हुई ड्रेस शेयर करने पर मचा बवाल Social Media
पॉलिटिक्स

कांग्रेस द्वारा RSS की जलती हुई ड्रेस शेयर करने पर मचा बवाल, भड़की BJP ने दिया जवाब

Sudha Choubey

नई दिल्ली, भारत। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' का आज सोमवार को 6वां दिन है। पांच महीने तक चलने वाली यह पदयात्रा 12 राज्यों से होकर गुजरेगी। इसी बीच कांग्रेस पार्टी द्वारा सोशल मीडिया पर RSS की ड्रेस को लेकर ऐसा ट्वीट किया गया, जिसको लेकर बीजेपी के तमाम नेता भड़क गए और इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

क्या है मामला:

दरअसल, कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर से आरएसएस की फोटो शेयर की है। जिसमें RSS की हॉफ पैंट में आग लगी तस्वीर डाली हैं और धुआं उठता दिख रहा है। इस फोटो में लिखा है 145 Days more to go. इस ट्वीट के जरिए उन्होंने आरएसएस और भाजपा पर निशाना साधा है।

कांग्रेस ने ट्वीट कर कही यह बात:

कांग्रेस पार्टी ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है, "देश को नफरत की बेड़ियों से मुक्त करना और भाजपा-आरएसएस द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई करना। कदम दर कदम हम अपने लक्ष्य तक पहुंचेंगे।" कांग्रेस पार्टी के इस ट्वीट को देखने के बाद बीजेपी भड़क गई। इस पूरे मामले में बीजेपी ने बहुत ही आक्रामक रुख दिखाए हैं और कांग्रेस को पोस्ट हटाने के लिए कहा है।

संबित पात्रा ने कही यह बात:

BJP के संबित पात्रा ने इस बारे में कहा कि, "ये तस्वीर ट्वीट कर राहुल गांधी क्या आप इस देश में हिंसा चाहते हैं? क्या आप चाहते हैं कि लोग एक दूसरे को जला दें? ये 'भारत जोड़ो आंदोलन' नहीं बल्कि 'भारत तोड़ो' और 'आग जलाओ आंदोलन' है। कांग्रेस को तुरंत इस तस्वीर को हटाना चाहिए।"

संबित पात्रा ने कहा कि, "ये तस्वीर BJP और RSS को प्रतिनिधित्व करते हुए कांग्रेस ने ट्वीट किया और उसमें आग जलते हुए दिखाया है। कांग्रेस ने लोगों को उकसाने के लिए ये ट्वीट किया है। इनकी भारत जोड़ो यात्रा,आग लगाओ यात्रा है। ये पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने इस प्रकार की तस्वीर ट्वीट की हो।"

डॉ. मनमोहन वैद्य ने कही यह बात:

कांग्रेस के ट्वीट पर RSS के डॉ. मनमोहन वैद्य ने कहा कि, "वे लोगों को नफरत से जोड़ना चाहते हैं। उनके बाप-दादा ने संघ का बहुत तिरस्कार किया और अपनी पूरी ताकत के साथ संघ को रोकने का प्रयास किया। मगर संघ रुका नहीं, संघ लगातार बढ़ रहा है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT