कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी Social Media
पॉलिटिक्स

कांग्रेस की जीत पर अधीर रंजन का बयान- तृणमूल भाजपा की दलाली करती है, मुसलमान एक बार ठगा सकते हैं हमेशा नहीं

Deeksha Nandini

By-election Results 2023 : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। जिसमे पश्चिम बंगाल में सागरदिघी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस को जीत मिली है। इस जीत की ख़ुशी में कांग्रेस पार्टी के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी पर निशाना साधा हैं साथ ही उन्होंने कहा बीजेपी दलाल हैं वह अब मुसलमान को नहीं ठग सकते हैं।

अधीर रंजन ने लगाए आरोप :

सागरदिघी उपचुनाव में जीत के बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने तृणमूल पर सीधे निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे बंगाल के मुसलमान जानते हैं कि तृणमूल, BJP की दलाली करती है। उन्होंने कहा कि तृणमूल ने मुसलमानों के साथ गद्दारी की है।

तृणमूल ने मुसलमानों के साथ गद्दारी की है, पूरे बंगाल के मुसलमान जानते हैं कि तृणमूल भाजपा की दलाली करती है। मुसलमान एक बार ठगा सकते हैं लेकिन हमेशा नहीं
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी

तृणमूल ने पुलिस की मदद से लोगों पर किये अत्याचार : अधीर रंजन

पार्टी की जीत पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने बारी बारी सबको घेरा है। बयान देते हुए अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी के बाद तृणमूल पर सीधे शब्दों में वार किया हैं। बयान देते हुए अधीर रंजन चौधरी कहते हैं कि, "इसी मुर्शिदाबाद में तृणमुल ने पुलिस की मदद से लोगों पर अत्याचार कर, उन्हें लालच देकर कितनी बार कांग्रेस को हराया है। तब मैंने कहा था कि कांग्रेस हारने वाली नहीं है और आज ये सिद्ध हो गया कि कांग्रेस हारने वाली नहीं हराने वाली पार्टी है"

बता दें, पश्चिम बंगाल में सागरदिघी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बड़ा फेर बदल देखने को मिला हैं। यहां कांग्रेस उम्मीदवार बायरन बिस्वास ने तृणमूल प्रत्याशी देबाशीष बनर्जी को हरा दिया है। बताते चले, सागरदिघी उपचुनाव में सीएम ममता बनर्जी और भतीजे अभिषेक बनर्जी दोनों ने प्रचार किया था। सागरदिघी विधानसभा में लगभग 63% अल्पसंख्यक वोट हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT