दिल्ली चुनाव 2020:AAP उम्मीदवारों पर लगी मुहर
दिल्ली चुनाव 2020:AAP उम्मीदवारों पर लगी मुहर Social Media
पॉलिटिक्स

दिल्ली चुनाव 2020 : AAP उम्मीदवारों पर लगी मुहर, सूची जारी

Author : Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 का औपचारिक ऐलान हो गया है। 8 फरवरी को दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। जिसके चलते विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि 46 सिटिंग विधायकों को टिकट दिया गया है, 15 सिटिंग विधायकों को जगह दी गई है, 9 सीटें जो खाली थीं, नए उम्मीदवारों को जगह दी गई हैं। पिछली बार AAP द्वारा 6 महिलाओं को टिकट दिया गया था, इस बार 8 महिलाओं को टिकट दिया गया है।

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे। वहीं पटपड़गंज से उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, तिमारपुर से दिलीप पांडे, कालकाजी से आतिशी को टिकट मिला है।

आपको बता दें कि, दिल्ली विधानसभा चुनाव 8 फरवरी को दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे और 11 फरवरी को चुनावी नतीजे आएंगे तथा आज 14 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindiके नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT