Delhi Election 2020
Delhi Election 2020 Social Media
पॉलिटिक्स

दिल्ली चुनाव: केजरीवाल के ट्वीट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पलटवार

Aditya Shrivastava

राज एक्‍सप्रेस। देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही हैं, वैसे ही राजनीतिक पार्टियों की बयानबाजी से हर बार की तरह चुनाव इस बार भी दिलचस्प होता नज़र आ रहा है। राजनीतिक नेतागण अपनी पार्टी के पक्ष एवं दूसरी पार्टी के विपक्ष में बयानबाजी कर दिल्ली की जनता से वोट की अपील कर रहे हैं। इसी के चलते आज आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा एक ट्वीट किया गया, जिस पर भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पलटवार किया है।

आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्‍होंने विपक्ष पार्टियों पर जमकर निशाना साधा है और अपना चुनावी मकसद बताया है। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा एक तरफ़ - भाजपा, JD(U), LJP, JJP, Congress, RJD दूसरी तरफ़ - स्कूल, अस्पताल, पानी, बिजली, फ़्री महिला यात्रा, दिल्ली की जनता मेरा मक़सद है - भ्रष्टाचार हराना और दिल्ली को आगे ले जाना, उनका सबका मक़सद है - मुझे हराना

अरविंद केजरीवाल के इस ट्वीट पर दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पलटवार करते हुए ट्वीट कर कहा, एक तरफ़-टूटी सड़कें, गंदा ज़हरीला पानी, एक नया स्कूल नहीं, एक नया अस्पताल नहीं, अस्पतालों में ऑपरेशन थियेटर बंद, एक भी इलेक्ट्रिक बस नहीं। सब करप्शन से लड़ने वालों को पार्टी से निकाला। कांग्रेस से गठबंधन कर डाला 70 वायदों में फ़ैल रहे "आप"

दूसरी तरफ़-भाजपा सबका साथ सबका विकास

बता दें कि, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भाजपा ने नई दिल्ली सीट से सुनील यादव को मैदान में उतारा है, तो कांग्रेस ने रोमेश सभरवाल को केजरीवाल के खिलाफ उम्मीदवार घोषित किया है। इस तरह से दिल्ली की सबसे हाई प्रोफाइल सीट नई दिल्ली पर मुकाबला दिलचस्प बन गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT