राज एक्सप्रेस। देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही हैं, वैसे ही राजनीतिक पार्टियों की बयानबाजी से हर बार की तरह चुनाव इस बार भी दिलचस्प होता नज़र आ रहा है। नेतागण अपनी पार्टी के पक्ष में बयानबाजी कर जनता से वोट मांग रहे रहे हैं। इसी के चलते आज आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा एक ट्वीट किया गया, जिस पर 'आप पार्टी' शुरुआती दिनों के सहयोगी रहे कवि कुमार विश्वास ने पलटवार किया है।
आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक ट्वीट किया है, 'कोई बात नहीं, कई लोग पहली बार नामांकन कर रहे हैं। वे गलतियां कर रहे हैं। हमने भी पहली बार गलती की थी। हमें उनका साथ देना चाहिए। मुझे उनके साथ इंतजार करते हुए मजा आ रहा है। वे सभी मेरे परिवार के हिस्सा हैं।'
केजरीवाल के इस ट्वीट पर कवि कुमार विश्वास ने पलटवार करते हुए ट्वीट कर कहा, "फ़ैमिली ? जिस अन्ना को पिता कहा, जिस योगेंद्र यादव को बड़ा भाई कहा, जिस दोस्त को छोटा भाई कहा, उन सब के साथ जैसा षड्यंत्रकारी हत्यारों जैसा व्यवहार किया था, इन बेचारों के साथ भी वैसा ही व्यवहार करोगे क्या? कम से कम, “परिवार-संस्कार-सरोकार” जैसे शब्दों को तो बख्श दो अब।"
बता दें कि, दिल्ली में 2015 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली भारी जीत के केजरीवाल के साथ कई दिग्गज नेता थे। लेकिन सत्ता में आने के बाद वे एक-एक करके किनारे कर दिए गए। इनमें योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण और आनंद कुमार प्रमुख थे। पार्टी के एक अन्य प्रमुख चेहरा कवि कुमार विश्वास पार्टी में तो हैं, लेकिन काफी समय से पार्टी से दूर हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।