दिल्ली चुनाव : प्रधानमंत्री मोदी ने दी अरविंद केजरीवाल को बधाई
दिल्ली चुनाव : प्रधानमंत्री मोदी ने दी अरविंद केजरीवाल को बधाई Social Media
पॉलिटिक्स

दिल्ली चुनाव : प्रधानमंत्री मोदी ने दी अरविंद केजरीवाल को बधाई

Author : Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से आम आदमी पार्टी को 62 सीटें मिलती दिख रही हैं, वहीं बीजेपी को 8 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है। इस बार कांग्रेस का खाता नहीं खुल सका है। 'आप' की प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि,-

'दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के लिए आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को बधाई। मैं दिल्ली के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।

दिल्ली बीजेपी से मनोज तिवारी ने भी अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि,-

दिल्ली के सभी मतदाताओं का धन्यवाद, उन्होंने लिखा सभी कार्यकर्ताओं को उनके कठिन परिश्रम के लिए साधुवाद। दिल्ली का जनादेश सिर माथे पर। अरविंद केजरीवाल को बहुत-बहुत बधाई।

दिल्ली के बीजेपी संसद गौतम गंभीर ने भी दिल्ली चुनाव के नतीजों को स्वीकर किया है और उन्होंने अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की जनता को बधाई दी है। गौतम गंभीर ने कहा,

हम दिल्ली चुनाव के नतीजे को स्वीकारते हैं और मैं अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के लोगों को बधाई देता हूं। हमने अपनी ओर से पूरी कोशिश की, मगर हम राज्य के लोगों को समझाने में विफल रहे। मुझे उम्मीद है कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली का विकास होगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT