Shaheen Bagh Firing Accused Revealing
Shaheen Bagh Firing Accused Revealing  Priyanka Sahu -RE
पॉलिटिक्स

शाहीन बाग फायरिंग खुलासे पर सियासी सरगर्मियां तेज़, आप आगबबूला

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • शाहीन बाग फायरिंग घटना पर दिल्‍ली पुलिस का खुलासा

  • शाहीन बाग फायरिंग मामले पर गरमाई राजनीति

  • आम आदमी पार्टी चुनाव आयोग में करेंगी शिकायत

  • दिल्‍ली पुलिस के खुलासे पर BJP ने आप को घेरा

राज एक्‍सप्रेस। राजधानी दिल्‍ली में यहां एक तरफ के विधानसभा चुनाव 2020 तो वहीं दूसरी ओर शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के बीच हुई फायरिंग घटना पर दिल्‍ली पुलिस द्वारा किये गए नए खुलासे को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं।

क्‍या है पुलिस का खुलासा?

दरअसल, शाहीन बाग में हवाई फायरिंग करने वाले आरोपी कपिल बैंसला पर दिल्‍ली पुलिस ने जो खुलासा किया है, उसके अनुसार वह आरोपी आम आदमी पार्टी (AAP) का कार्यकर्ता है।

गरमाई राजनीति :

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2020 की वोटिंग होने से पहले हुए इस खुलासे के बाद राजनीति भी गरमा गई है और इस दावे पर भाजपा ने अपनी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है, तो वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) आगबबूला हो चुकी है।

BJP का कहना :

इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का यह कहना है कि, आप के खेल का भंडाफोड़ हो चुका है और 8 तारीख को दिल्ली की जनता इसका जवाब देगी। इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कहना है कि, ''AAP बेनकाब हो चुकी है, देश चुनाव से बड़ा है और इसकी सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को देश कभी माफ नहीं करेगा।''

AAP का कहना :

वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) अब इस मामले को लेकर चुनाव आयोग जाने वाली है। साथ ही आप द्वारा इसे एक गंदी साजिश बताते हुए कहा है कि, भाजपा मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सारी साजिश रच रही है।

बता दें कि, इस खुलासे के मामले पर क्राइम ब्रांच ने भी यह दावा किया है कि, कपिल और उसके पिता गजे सिंह करीब एक साल पहले AAP में शामिल हो चुके हैं। इतना ही नहीं सबूत के तौर पर पुलिस ने कपिल की कुछ फोटो भी जारी की हैं, उसमें साफ नजर आ रहा है कि, वह कथित तौर पर AAP नेताओं के साथ है।

Shaheen Bagh Firing Accused Revealing

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT