कांग्रेस और NCP के बीच चर्चा
कांग्रेस और NCP के बीच चर्चा Social Media
पॉलिटिक्स

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर कांग्रेस और NCP के बीच चर्चा

Author : Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। महाराष्ट्र में सरकार गठन के मुद्दे पर बुधवार को कांग्रेस और एनसीपी दोनों पार्टियों के नेताओं की मुलाकात दिल्ली में होगी। बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी मौजूद रहेंगे। वहीं अहमद पटेल, पूर्व सीएम अशोक चव्हाण, वेणुगोपाल, मल्लिकार्जुन खड़गे और एके एंटनी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। वही एनसीपी प्रमुख शारद पवार आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे।

सोनिया मंगलवार को भी पार्टी के खड़गे-एंटनी समेत वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की थी। इसके बाद कहा गया कि, कांग्रेस और राकांपा महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम को लेकर आगे और बैठकें करेंगी।

सोनिया-पवार की मुलाकात :

आपको बता दें कि इससे एक दिन पहले सोमवार को सोनिया गांधी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार की मुलाकात हुई थी लेकिन इसमें सरकार बनाने को लेकर कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया था।

दोनों नेताओं की मुलाकात के तुरंत बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर कहा था, महाराष्ट्र की स्थिति को लेकर शरद पवार आज (सोमवार) कांग्रेस अध्यक्ष से मिले और उन्हें महाराष्ट्र की स्थिति की जानकारी दी। यह तय हुआ कि एक-दो दिन बाद कांग्रेस और एनसीपी के प्रतिनिधि आगे की स्थिति को लेकर चर्चा के लिए दिल्ली में मिलेंगे।

पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे पवार :

आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। पवार मोदी से राज्य के किसानों के लिए विशेष पैकेज मांग सकते हैं।

राउत ने कहा :

शरद पवार और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात के बारे में राउत ने कहा- अगर पीएम से कोई नेता मिलता है, तो क्या खिचड़ी ही पकती है? कल अगर उद्धव ठाकरे मोदी से किसानों के मुद्दे पर मिलते हैं तो क्या खिचड़ी पकती है? शरद पवार कृषि क्षेत्र के जानकार व्यक्ति हैं, हमने 2 दिन पहले उनसे आग्रह किया था कि वह राज्य में किसानों की समस्याओं को पीएम मोदी के समक्ष रखें।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT