Delhi Assembly Election 2020
Delhi Assembly Election 2020 Priyanka Sahu -RE
पॉलिटिक्स

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव की फाइनल तारीख आज होगी तय

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीख आज तय

  • चुनाव आयोग की आज प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारियां पूरी

राज एक्‍सप्रेस। भारत की राजधानी दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव होना बाकी हैं और वर्ष 2020 में इस माह में चुनाव की तारीख तय हो सकती है, फिलहाल चुनाव के लिए फाइलन तारीख क्‍या होगी यह शाम को चुनाव आयोग द्वारा घोषणा करने केे बाद ही पता चल पाएगा। जी हां! आज 6 जनवरी को शाम 4 बजे के आस-पास चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव तारीख (Delhi Assembly Election 2020) बताएगी।

चुनाव आयोग की सभी तैयारियां पूरी :

दिल्‍ली में होने चुनावों पर राजनीतिक पार्टियां 'बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी' अपनी नजर गढ़ाएं बैठी हैं और आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति व चुनाव में भारी बहुमत हासिल करने की तैयारी में जुट गई हैं। तो वहीं, दूसरी ओर चुनाव आयोग ने भी विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली हैं।

केजरीवाल के लिए सत्ता बचाने की चुनौती :

सत्ता पर काबिज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए 'विधानसभा चुनाव 2020' में दोबारा से बहुमत हासिल कर सत्‍ता में आना व अपनी इस सत्‍ता को बचाए रखना यह उनके लिए एक बड़ी चुनौती होगी। लोकसभा चुनाव 2019 में रिकॉर्ड तोड़ सीटों से विजय रथ पर सवार भारतीय जनता पार्टी (BJP) अब दिल्‍ली में अपनी पार्टी की सरकार बनाने में अपनी कमर कस ली है।

वैसे दिल्‍ली की सत्‍ता पर आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से अरविंद केजरीवाल का राज है, वह अपने 5 साल के कामकाज को लेकर फिर चुनाव मैदान में उतरेगी। 'दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020' की तैयारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, सभी पार्टियां रैलियां, जनसभा व मीडिया से रूबरू होकर एक-दूसरे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए निशाना साध रही हैं। बता दें कि, दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी को पूरा हो जाएगा और ऐसे में नई सरकार का गठन जरूरी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT