सरकार बनने पर सभी को मिलेगा मुफ्त इलाज : केजरीवाल
सरकार बनने पर सभी को मिलेगा मुफ्त इलाज : केजरीवाल Social Media
पॉलिटिक्स

सरकार बनने पर सभी को मिलेगा मुफ्त इलाज : केजरीवाल

Author : News Agency

पंजाब। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पंजाब में 'आप' की सरकार बनने पर हर व्यक्ति को मुफ्त और निजी अस्पतालों जैसा अच्छा इलाज देंगे और सरकारी अस्पतालों में सारी दवाईयां, जांच, ऑपरेशन मुफ्त होंगे। श्री केजरीवाल ने पंजाब के लुधियाना में संवाददाताओं से कहा कि आज से पांच साल पहले पंजाब के लोगों ने बड़ी उम्मीद करके कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाई थी लेकिन आज सरकार के नाम का कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। कांग्रेस के लोगों ने सरकार का तमाशा बना दिया है। सत्ता की गंदी लड़ाई चल रही है। कांग्रेस का हर नेता मुख्यमंत्री बनना चाह रहा है। आपस में इतनी जबरदस्त लड़ाई चल रही है कि सरकार बिल्कुल गायब है। लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि हम अपनी समस्याएं लेकर किसके पास जाएं। एक तरफ जहां सत्ता की गंदी लड़ाई चल रही है, दूसरी पार्टियों में भ्रष्टाचार और सत्ता का गंदा नाच चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ एक आम आदमी पार्टी है, जो पंजाब के विकास और पंजाबियों की तरक्की के लिए दिन-रात योजना बना रही है। अब सब लोग कह रहे हैं और पूरा पंजाब तैयार है कि चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में बनेगी।

उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद हम क्या करेंगे, इसकी पूरी योजना बना रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले मैंने कहा था कि हम 300 यूनिट बिजली मुफ्त करेंगे, हम 24 घंटे बिजली देंगे, हम किसानों की बिजली माफ करेंगे, पुराने बिल माफ करेंगे, हमने दिल्ली में यह करके दिखाया है। हम झूठ नहीं बोलते हैं। कल मेरी यहां के व्यापारियों के साथ मीटिंग हुई। व्यापारियों के साथ मिलकर हम लोगों ने पंजाब के विकास के लिए खाका तैयार किया है।

'आप' संयोजक ने कहा कि आज पंजाब के अंदर अस्पतालों का इतना बुरा हाल है कि अगर आप बीमार पड़ जाएं और आप पीजीआई को छोड़ अन्य सरकारी अस्पताल में चले जाएं, प्राइमरी हेल्थ या कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में चले जाएं, तो आपको बिल्कुल इलाज नहीं मिलेगा। आपको मजबूरी में प्राइवेट अस्पताल में जाना पड़ता है।प्राइवेट अस्पतालों के अंदर बुरी तरह से लूट मची हुई है। सरकारी अस्पताल में जाओ, तो वहां न डॉक्टर मिलेगा, न नर्स मिलेगी, न दवाईयां मिलेगी, न मशीनें काम कर रही है, दवाईयों की खिड़की खुलती नहीं है। आज से सात साल पहले जब हमने दिल्ली में सरकार संभाली थी, तब दिल्ली में भी यही हाल था। सरकारी अस्पतालों का बहुत बुरा हाल था। लेकिन हमने दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों की दशा बदली है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT