बंगाल में संविधान नहीं, बल्कि व्यक्ति विशेष का राज है: भाटिया का ममता पर तंज
बंगाल में संविधान नहीं, बल्कि व्यक्ति विशेष का राज है: भाटिया का ममता पर तंज Twitter
पॉलिटिक्स

बंगाल में संविधान नहीं, बल्कि व्यक्ति विशेष का राज है: भाटिया का ममता पर तंज

Author : Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में भाजपा और टीएमसी के बीच जबरदस्‍त लड़ाई देेखी गई थी, लेकिन फिर भी बंगाल में टीएमसी की सरकार ही दोबारा सत्‍ता में आई है। टीएमसी की जीत के बाद यहां हिंसा भी हुई, जिसकाे लेकर अभी तक राजनीति हो रही है। आज शुक्रवार को ही नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मीडिया ब्रीफिंग की।

बंगाल में संविधान नहीं, बल्कि व्यक्ति विशेष का राज है :

दरअसल, 2 मई के बाद बंगाल में हिंसा को लेकर अभी तक भाजपा और टीएमसी में बयानबाजी का दौर जारी है। आज ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर जोरदार प्रहार किया है। उन्‍होंने कहा- 2 मई के बाद पश्चिम बंगाल में जिस तरह से हिंसा हुई है, निर्दोष नागरिकों को मारा गया, उनकी हत्या की गई, महिलाओं के साथ दुराचार किया गया। ऐसा लगता है जैसे पश्चिम बंगाल में आज संविधान का नहीं बल्कि व्यक्ति विशेष का राज है।

टीएमसी के गुंडों को दी खुली छूट :

ममता बनर्जी ने बंगाल में टीएमसी के गुंडों को खुली छूट दे दी। ममता जी ने कहा है कि, अगर किसी नागरिक ने पश्चिम बंगाल में टीएमसी के लिए वोट नहीं किया है, तो इसका परिणाम तो उसको भुगतना होगा।
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया

बंगाल में हमारे 15,000 भाई-बहनों को प्रताड़ित किया गया :

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मीडिया ब्रीफिंग में यह बात भी कही कि, ''मानव अधिकार आयोग की रिपोर्ट 13 जुलाई को न्यायालय के समक्ष रखी गई। रिपोर्ट के अनुसार मानव अधिकार आयोग को 1979 शिकायत प्राप्त हुईं, पश्चिम बंगाल में हमारे 15,000 भाई-बहनों को प्रताड़ित किया गया। 8,000 ऐसे लोग हैं, जिन्होंने​ हिंसा, दुराचार किया और कोई कार्रवाई नहीं हुई।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT