गौरव भाटिया
गौरव भाटिया Raj Express
पॉलिटिक्स

कट्टर बेईमान कोई है तो अरविंद केजरीवाल है, जिसकी नाक के नीचे शराब घोटाला हुआ: गौरव भाटिया

Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। नई दिल्ली में भाजपा पार्टी के मुख्यालय में आज सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और आम आदमी पार्टी व केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा।

अरविंद केजरीवाल बहुत घबराए हुए हैं :

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, अरविंद केजरीवाल बहुत घबराए हुए हैं। इतने घबराए हुए हैं कि झूठी प्रेस कॉन्फ्रेंस करवा रहे हैं। 6 मई 2023 को एक सह-आरोपी को जमानत मिलती है और 'पापी आप' के सारे प्रवक्ता बाहर आकर कह देते हैं कि कोई सबूत नहीं है। मनीष सिसोदिया से झाँकी है, अरविंद केजरीवाल अभी बाकी है। केजरीवाल झूठ से भरे अपने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए फर्जी प्रचार कर रहे हैं।

किसी भी अभियुक्त का बेल ऑर्डर उन्हीं के लिए होता है, ये कोई अंतिम फैसला नहीं होता है। कोर्ट ने अपने ऑर्डर में कहा है कि राजेश जोशी किसी मीटिंग में नहीं गए इसलिए और इन्होने मनीष सिसोदिया को कोई पे-बैक नहीं दिया... इसलिए यह जमानत दी गई। इसके ऊपर संजय सिंह जी ने कहा कि- अरविंद केजरीवाल की छवि को खराब किया जा रहा है। केजरीवाल जी, जो पाप करते हैं, जनता का पैसा लूटते हैं उनकी छवि क्या खराब होगी।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया
  • कोर्ट ने खारिज की सिसोदिया की जमानत; न्यायालय के आदेशों में से एक पैराग्राफ पढ़ता है '.. इस प्रकार, उपरोक्त चर्चा से यह स्पष्ट है कि आवेदक (मनीष सिसोदिया) ने उपरोक्त आपराधिक साजिश में सबसे महत्वपूर्ण और महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और वह इसमें गहराई से शामिल था। उक्त षड़यन्त्र के उद्देश्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करने के लिए उक्त नीति का निर्माण और कार्यान्वयन। इसलिए, न्यायालय की राय में आवेदक (मनीष सिसोदिया) के खिलाफ लगाए गए आरोप प्रकृति में गंभीर हैं।

  • AAP न्यायालय का अपमान कर रही है। दिल्ली उच्च न्यायालय को संज्ञान लेना चाहिए कि एक लंबित मामले में मनीष सिसोदिया, जो खुद मुख्य आरोपी हैं, उनकी पार्टी कहती है कि इस मामले में कुछ है नहीं जबकि उनकी जमानत अभी लंबित है.. पेंडिंग है। केजरीवाल की पूरी राजनीति भ्रष्टाचार, झूठ बोलना और 'I am Sorry' पर टिकी है।

  • भ्रष्टाचार का पर्याय कोई है तो अरविंद केजरीवाल है भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा कोई है तो अरविंद केजरीवाल है कट्टर बेईमान कोई है तो अरविंद केजरीवाल है और जिसकी नाक के नीचे शराब घोटाला हुआ है वो अरविंद केजरीवाल है। लोग आज कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल शराब में इतना डूब गए हैं कि उनको न्यायालय के आदेश भी नहीं दिखाई दे रहे हैं।

  • न्यायालय के आदेशों को यह भी पढ़ा गया '.. इस प्रकार, उपरोक्त पृष्ठभूमि, गंभीर प्रकृति के आरोपों और आवेदक (सिसोदिया) द्वारा उक्त आपराधिक साजिश में निभाई गई भूमिका को देखते हुए, उसका संबंध उत्पादन या अधिग्रहण से संबंधित गतिविधियों से है और पीएमएलए की धारा 3 के अर्थ के भीतर अपराध की उपरोक्त आय का उपयोग आदि। अदालत ने कहा, 'मनी लॉन्ड्रिंग के कथित अपराध में आवेदक की संलिप्तता का प्रथम दृष्टया मामला, अभियोजन एक वास्तविक मामला दिखाने में सक्षम रहा है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT