सरकार केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी दलों के खिलाफ कर रही है : तृणमूल
सरकार केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी दलों के खिलाफ कर रही है : तृणमूल Social Media
पॉलिटिक्स

सरकार केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी दलों के खिलाफ कर रही है : तृणमूल

Author : News Agency

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) , प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी दलों के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण तरीके से कर रही है। तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता सुखेंदु शेखर रॉय ने शुक्रवार को यहाँ एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार सीबीआई , ईडी और आयकर विभाग का दुरुपयोग करके विपक्षी दलों के खिलाफ राजनीतिक विद्वेष की भावना जाहिर कर रही है।

उन्होंने कहा, ''उच्चतम न्यायालय ने पहले ही सीबीआई को पिंजरे में बंद तोता कहा था, अब ईडी भी इसमें शामिल हो गया है। दोनों 'उसके मालिक की आवाज' हैं।" श्री रॉय ने तृणमूल कांग्रेस के नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी को ईडी द्वारा नोटिस भेजे जाने की निंदा करते हुए आरोप लगाया, ''भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुवेंदु अधिकारी को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। सीबीआई ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। भाजपा के साथ उनका जुड़ाव उन्हें सुरक्षित रखता है।"

उन्होंने कहा,''अगर इस तरह केंद्रीय एजेंसी का राजनीति स्वार्थ सिद्धि और विद्वेष की मंशा से किया जाता है तो यह लोकतंत्र के लिए खतरा है। हम डरने वाले नहीं हैं। ऐसे कार्रवाई के विरोध में कानूनी और राजनीतिक दोनों कदम उठाए जाएंगे ताकि देश में इस तरह की कार्रवाई बंद हो।"

तृणमूल प्रवक्ता ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की बेटियों सेंथमराय और सबरीसन के घरों पर छापे और अन्य विपक्षी नेताओं के खिलाफ इसी तरह की छापेमारी का भी उल्लेख करते हुए कहा कि विपक्ष विचलित नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी को ईडी द्वारा कोयला तस्करी मामले में नोटिस भेजा गया है। पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री मोलॉय घटक को भी इसी मामले में पेश होने का नोटिस मिला है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT