हरदीप सिंह पुरी
हरदीप सिंह पुरी Social Media
पॉलिटिक्स

हरदीप पुरी ने विपक्ष पर कसा तंज व विपक्षी शासित राज्यों से पेट्रोल- डीजल पर वैट कम करने को कहा

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। देश की सत्‍ता में बैठी सरकार पर विपक्ष का किसी न किसी मुद्दे को लेकर टिप्‍पणी किए जाने का सिलसिला जारी रहता है। तो वहीं, इन दिनों केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुक्ल (Excise Duty) घटाकर लोगों को राहत दिए जाने के निर्णय के बाद से नेताओं की बयानबाजी का दौर जारी है। अब हाल ही में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी का बयान आया।

हरदीप सिंह पुरी ने विपक्ष पर कसा तंज :

इस दौरान केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज सोमवार को ईंधन की कीमतों को लेकर अपना बयान दिया, जिसमें उन्‍होंने विपक्ष पर तंज कसा और विपक्षी शासित राज्यों से पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने को कहा है। दरअसल, केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट साझा करते हुए कहा कि, ''राजस्थान, महाराष्ट्र और केरल के वरिष्ठ नेताओं को केंद्र द्वारा की गई कार्रवाइयों के लिए श्रेय का दावा करते हुए और वित्त मंत्री द्वारा घोषित केंद्रीय उत्पाद शुल्क में कटौती के कारण वैट घटक में आनुपातिक कमी को पारित करने की कोशिश करते हुए देखकर पूरी तरह से आश्चर्य नहीं हुआ, क्योंकि वैट में उनकी खुद की कमी थी।''

बता दें कि, वैश्विक परिस्थितियों की वजह से लगातार बढ़ रही महंगाई से राहत देने के लिए बीते शनिवार को केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में 8 रुपए तो डीजल पर 6 रुपए की कटौती की गई है। इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली केंद्रीय उत्पाद शुल्क (Excise Duty) में कटौती का ऐलान करते हुए कहा था- हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क को आठ रुपये और डीजल पर छह रुपये कम कर रहे हैं। इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव में सात रुपये प्रति लीटर तक कम हो जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT