Amit Shah in Anupshahr
Amit Shah in Anupshahr Social Media
पॉलिटिक्स

अमित शाह का अखिलेश पर तंज, जो अपने पिताजी की नहीं सुनते, वो आपकी क्या सुनेंगे

Sudha Choubey

अनूपशहर, उत्तर प्रदेश। यूपी में चुनावी माहौल को सभी पार्टियां रफ्तार देती हुई नजर आ रही हैं। अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए बड़े-बड़े दिग्गज नेता चुनाव का प्रचार कर रहे हैं। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज अनूपशहर में बीजेपी का जलवा बिखेरा। उन्होंने पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने की अपील के साथ ही उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला।

अमित शाह ने कही यह बात:

जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि, मैं 2014 के लिए यहां आया था। इसके बाद 2017 और 2019 के चुनाव में भी आया। हर चुनाव में अनूपशहर की जनता ने भाजपा को अभूतपूर्व समर्थन दिया। मुझे पूरा भरोसा है कि, दो तिहाई बहुमत के साथ योगी की सरकार आएगी। पिछले विधानसभा चुनाव में मैंने कहा था कि पश्चिमी यूपी दंगाइयों से परेशान है, सरकार में आते ही योगी ने इसका समाधान किया।

शाह ने बोला अखिलेश यादव पर हमला:

अनूपशहर में बोलते हुए अमित शाह ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला। अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, "इस बार दो तिहाई बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी। हमने कहा था कि, पश्चिमी उत्तर प्रदेश को माफिया से मुक्त कराएंगे और जो कहा था वो कर दिखाया। आज पूरे उत्तर प्रदेश में किसी भी माफिया की हिम्मत नहीं इस कुछ गलत कर सके। मां-बहनें पूरी तरह सुरक्षित हैं।

उन्होंने कहा कि, "पांच साल में भाजपा शासन में माफिया का पलायन हो गया है। माफिया की दो ही जगह है या तो यूपी से बाहर या जेल में, माफिया को भगाने का काम हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ने करके दिखाया।"

मोदी जी ने किया श्रीराम मंदिर का शिलान्यास:

अनूपशहर में अमित शाह ने कहा, "अखिलेश जी हर चुनाव में कहते थे कि, भाजपा वाले मंदिर वहीं बनाएंगे, का नारा देते हैं। वे कहते थे कि, मंदिर वहीं बनाएँगे, पर तारीख नहीं बताएंगे। मोदी जी ने भव्य श्रीराम मंदिर का शिलान्यास कर दिया है। साथ ही भव्य बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण करके श्रद्धालुओं को भी सुविधा दी है।"

जो पिता और चाचा का नहीं, वो जयंत की क्या सुनेगा:

उत्तर प्रदेश के अनुपशहर में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, "परसों के प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश जी ने जयंत चौधरी जी को अपने साथ बैठाया था। जयंत जी को लगता है कि, अगर सरकार बनेगी, तो अखिलेश बाबू उनकी सुनेंगे। अरे! जयंत बाबू जो अपने पिताजी और चाचा जी की नहीं सुनते, वो आपकी क्या सुनेंगे।"

यूपी के अनूपशहर में गृह मंत्री ने कहा, "SP-BSP ने 10 साल तक UPA सरकार का समर्थन किया था। मैं इनसे पूछता हूं कि, आपने जिस सरकार का समर्थन किया था, उसने उ.प्र. को क्या दिया?। 2014-15 में UPA सरकार ने यूपी को 66,000 करोड़ रु. दिया और मोदी सरकार ने इस बजट में 1,46,500 करोड़ रु.यूपी को दिया है।"

मोदी सरकार ने धारा 370 हटाकर देश को सुरक्षित करने का काम किया:

अमित शाह ने कहा कि, "मोदी सरकार कश्‍मीर से धारा 370 हटाकर देश को सुरक्षित करने का काम किया है, आज कश्‍मीर भारत का अभिन्‍न अंग है। सपा और बसपा की सरकार में आतंकवादी हमारे जवानों के साथ बर्बरता करते थे, आज दुश्‍मन आंख उठाकर भी भारत की ओर नहीं देख पाता है। शाह ने आगे कहा कि, मोदी जी ने 5 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और 5 एक्सप्रेस वे दिए, 14 हजार सड़कों को चौड़ा करने का काम किया, मेट्रो दिया, 7 हजार किलोमीटर ग्रामीण इलाके में सड़क बनाई, लोगों को घर दिए।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT