हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा  Social Media
पॉलिटिक्स

हुड्डा ने गैर बीजेपी पार्टियों को दिया न्यौता

Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि अफसर वोटों की गिनती में बढ़त हासिल कर रहे निर्दलीय नेताओं को धमकी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनादेश सीधे-सीधे खट्टर सरकार के खिलाफ आया है। उनका दावा है कि कांग्रेस पार्टी हरियाणा में एक मजबूत सरकार का गठन करेगी।

सबको साथ आने को कहा

हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के दिए नारे पर भी जबर्दस्त चुटकी ली है। उन्होंने बीजेपी के 'इस बार 75 पार' के नारे पर कहा, 75 पार का नारा देने वाले 35 पर अटक गए।' उन्होंने दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और उनके दादा ओमप्रकाश चौटाला के इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) जैसी पार्टियों से भी साथ आने की अपील की। उन्होंने कहा कि जेजेपी-आईएनएलडी, सबको साथ आना चाहिए।

हरियाणा का चुनाव सियासी गरमा-गरमी के साथ अंतिम परिणाम के करीब है, बहुत से बीजेपी सरकार के मंत्री चुनाव हार गए है। इससे साफ़ होता है जनता सरकार की नीतियों से नाखुश थी। इसमें किसानों को सही दाम ना मिलना और बेरोजगारी सबसे अहम मुद्दे उबर कर सामने आये।

आखिर कौन है दुष्यंत

दुष्यंत चौटाला 2014 के लोकसभा चुनाव में सबसे युवा सांसद थे। 2014 में जब वो सांसद बने तो उनकी उम्र मात्र 25 वर्ष 11 माह और 15 दिन थी, लेकिन 2019 का चुनाव वो मोदी लहर में हार गए। हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी, वो जनता के बीच लगातार घूमते रहे। हरियाणा के युवाओं में उनकी अच्छी पकड़ है। वो अच्छे वक्ता हैं, जब तक सांसद थे, संसद के हर सत्र में बोलते रहे। वो खुद को ताऊ देवीलाल की राजनीतिक विरासत का सबसे बड़ा दावेदार बताते हैं। देवीलाल जाने माने किसान नेता और देश के उप-प्रधानमंत्री थे।

हरियाणा में अब तक की वोटों की गिनती में बीजेपी को 37, कांग्रेस को 34, जेजेपी को 10, निर्दलीयों को 6 और आईएनएलडी को 2 सीटें जबकि हरियाणा लोकहित पार्टी को 1 सीट मिलती दिख रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT