#जया_बच्चन
#जया_बच्चन Kavita Singh Rathore - RE
पॉलिटिक्स

#जया_बच्चन : रवि किशन के बयान पर जया बच्चन के बिगड़े बोल, कंगना का पलटवार

Author : Kavita Singh Rathore

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग कनेक्शन सामने आने पर यह मुद्दा NCB के हाथ में चला गया था। इसके बाद एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। ड्रग ऐंगल में बड़ी हस्तियों के नाम जुड़ रहे हैं। इस पर कल गोरखपुर से BJP सांसद रवि किशन ने कहा था कि, 'ड्रग्स की लत का शिकार बॉलीवुड भी है।' इसके बाद तो समाजवार्टी पार्टी की सांसद और दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन के बोल ही बिगड़ गए।

जया बच्चन का बयान :

दरअसल, नेता-राजनेता रवि किशन के बयान के बाद सोमवार को जया बच्चन ने संसद में रवि किशन पर निशाना साधते हुए कहा कि, "सोशल मीडिया पर फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम किया जा रहा है।" वहीं, जया बच्चन ने आज यानि मंगलवार को राज्यसभा में BJP सांसद रवि किशन के बयान पर तंज करते हुए कहा,

"कुछ लोगों की वजह से, आप पूरी इंडस्ट्री की छवि खराब नहीं कर सकते हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काया जा रहा है। इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने वाले लोगों ने इसे गटर कहा है। मैं इससे पूरी तरह से असहमत हूं। मुझे कल बहुत बुरा लगा मुझे शर्म आती है यह सोच कर जब लोकसभा के एक सदस्य, जो खुद फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं, ने फिल्म इंडस्ट्री के बारे में खराब बोला। जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं।
जया बच्चन, समाजवार्टी पार्टी की सांसद और दिग्गज अभिनेत्री

भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन का बयान :

दरअसल, सोमवार को संसद में भोजपुरी सुपरस्टार और BJP सांसद रवि किशन ने सुशांत मामले में सामने आए ड्रग ऐंगल पर चर्चा करते हुए कहा था कि,

ड्रग्स की तस्करी और युवाओं द्वारा इसका सेवन करना हमारे देश के सामने नई चुनौती बनकर सामने आया है। युवाओं को भटकाने के लिए चीन और पाकिस्तान साजिश के तहत पंजाब और नेपाल के जरिए यह ड्रग्स पूरे देश में फैलता है। ड्रग्स की लत का शिकार बॉलीवुड भी है। NCB बहुत अच्छा काम कर रहा है। मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करुंगा कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त सजा दी जाए ताकि पड़ोसी देशों की साजिश का अंत हो सके।
रवि किशन, गोरखपुर से BJP सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार

कंगना का पलटवार :

जया बच्चन का यह बयान सामने आने पर लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे है इस पर सुशांत सिंह राजपूत और ड्रग कनेक्शन मामले में खुल कर बोलने वाली बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने भी अपने ट्वीटर से ट्वीट करते हुए जया बच्चन पर पलटवार किया। कंगना ने जवाब मांगते हुए लिखा कि,

"जया जी आप क्या उस वक्त भी यही कहतीं जब मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता बच्चन होती और उसे भी टीनएज में मारापीटा गया होता, ड्रग्‍स दिए गए होते और शोषण होता। क्या आप तभी भी ऐसा ही कहती जब अपके बेटे अभिषेक बच्चन को बुलीइंग और शोषण की बात करते और एक दिन फांसी से झूलते पाए जाते? हमारे लिए भी करुणा दिखाओ।'
कंगना रनौत

जया बच्चन पर इस तरह निकल रहा लोगों का गुस्सा -

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT