केतुग्राम में नड्डा की जनसभा-ममता सहित TMC के सभी नेता को बताया दलित विरोधी
केतुग्राम में नड्डा की जनसभा-ममता सहित TMC के सभी नेता को बताया दलित विरोधी Twitter
पॉलिटिक्स

केतुग्राम में नड्डा की जनसभा-ममता सहित TMC के सभी नेता को बताया दलित विरोधी

Author : Priyanka Sahu

पश्चिम बंगाल, भारत। देशभर में एक तरह महामारी कोरोना का केहराम मचा हुआ है, कोरोना से भीषण तबाही मची हुई है, तो वहीं दूसरी ओर चुनावी राज्‍‍‍‍‍‍यों में खूब रैलियां, जनसभा हो रही है। देश के गृह मंत्री अमित शाह के बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल के केतुग्राम में जनसभा को संबोधित किया।

केतुग्राम में जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा- हमने सुना था कि ममता जी मां, माटी और मानुष की बात करती थी, लेकिन 10 साल में हमने देखा कि न मां की चिंता हुई, न माटी की रक्षा हुई और न ही मानुष की रक्षा हुई। केंद्र सरकार किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा भेजने को तैयार, लेकिन वो आप तक पहुंचने नहीं दिया गया। क्या आप ऐसी सरकार चाहते हैं क्या?

आगे उन्‍होंने ये भी बताया कि, ''ममता दीदी को हाल ही में चुनाव आयोग ने 24 घंटे के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। उन्होंने कूच बिहार में CAPF जवानों के 'घेराव' का आह्वान किया था। हमने संवैधानिक रूप से निर्वाचित लोगों को संवैधानिक प्रथाओं पर हमला करते नहीं देखा था।''

ममता सहित TMC के सभी नेता दलित विरोधी :

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया- अभी कुछ दिन पहले ममता जी के एक नेता ने दलितों के लिये ऐसे अपशब्द कहे, जो हम बयान नहीं कर सकते। कहा कि, इनको कितना भी दे दो ये बिक जाते हैं, लेकिन ममता जी ने आजतक उसकी भर्त्सना नहीं की। ममता जी सहित TMC के सभी नेता दलित विरोधी हैं।

जब संविधान की रक्षा करने वाला ही, भक्षक बन जाए, जब संविधान की रक्षा करने वाला ही, संविधान के खिलाफ बोले, जब संविधान की रक्षा करने वाला ही, पुलिस के खिलाफ बोले, हमने कभी ऐसा देखा नहीं था।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

आगे उन्‍होंने ये भी कहा, ''बंगाल में समाज को बांटने का षड्यंत्र रचा जाता है, वो लोग कहते हैं कि एक समाज इकट्ठा हो जाओ, अलग हो जाओ। ये भाजपा की नरेन्द्र मोदी सरकार है जो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास लेकर चलती है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT