Jyotiraditya Scindia
Jyotiraditya Scindia  Priyanak Sahu -RE
पॉलिटिक्स

Twitter बायो को लेकर मचे बवाल पर सिंधिया ने पेश की सफाई

Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। देश की राजनीति में महाराष्‍ट्र के बाद अब मध्‍य प्रदेश की सियासत में भी खलबली मचना शुरू हो गई है, क्‍योंकि यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट पर बायो बदलने के बाद से ही एक नई बहस तथा एक बार फिर कयासबाजी तेज हो चली है।

ट्वीटर स्टेटस पर क्‍या लिखा?

दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीटर स्टेटस में अपने परिचय में 'जनसेवक और क्रिकेट प्रेमी' लिख दिया, जबकि पहले उन्‍होंने अपनी प्रोफाइल में 'पूर्व लोकसभा सदस्य गुना (2000-2019), पूर्व मंत्री (उर्जा) स्वतंत्र प्रभार और पूर्व मंत्री वाणिज्य व उद्योग लिखा हुआ था, परंतु अब ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर प्रोफ़ाइल में कहीं भी कांग्रेस पार्टी का ज़िक्र नहीं है।

आखिर ऐसा क्यों?

सिंधिया के ट्वीटर स्टेटस में अचानक हुए इस बदलाव के बाद से ही भोपाल से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक गलियारों में हलचल मची है कि, आखिर ऐसा क्यों किया? तो वहीं दूसरी तरफ कई नेता भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैैं, हालांकि इस मामले को लेकर कई सवाल खड़े होने लगे हैं। जानिये किसने, क्‍या, कहा....

कांग्रेस प्रवक्ता का कहना-

हमारे नेता सिंधिया को लेकर जो भ्रामक बातें फैलाई जा रही हैं, वह अत्यंत निंदनीय हैं। सिंधिया ने अपने पहले के स्टेटस में पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सांसद का जिक्र किया था, कहीं भी कांग्रेस पदाधिकारी का जिक्र नहीं था। अभी स्टेटस बदलकर जनसेवक और क्रिकेट प्रेमी लिखा है। जो एक सहज चलने वाली प्रक्रिया है। इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने स्टेटस में कॉमन मैन लिखा है। कहीं भी भाजपा नेता और पदाधिकारी का जिक्र नहीं है।
कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव

भाजपा के वरिष्ठ नेता का कहना है-

कांग्रेस के भीतर चल रही उपेक्षा से सिंधिया नाराज हैं। यह नए अध्याय की शुरुआत है। आगे देखिए और भी परते उघड़ेंगी।
डॉ. हितेश वाजपेयी, भाजपा नेता

ट्वीटर स्टेटस पर क्‍या लिखा?

दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीटर स्टेटस में अपने परिचय में 'जनसेवक और क्रिकेट प्रेमी' लिख दिया, जबकि पहले उन्‍होंने अपनी प्रोफाइल में 'पूर्व लोकसभा सदस्य गुना (2000-2019), पूर्व मंत्री (उर्जा) स्वतंत्र प्रभार और पूर्व मंत्री वाणिज्य व उद्योग लिखा हुआ था।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी सफाई :

ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्वीट को लेकर बयानबाजी जोरो से शुरू हुई, इसी बीच सिंधिया का भी बड़ा बयान सामने आया, जिसमें उन्‍होंने अपने ट्वीटर बायो बदलाव पर सफाई देते हुए सभी अफवाहों का निराधार बताया और कहा, ऐसा मैंने लोगों की सलाह व डिटेल को शॉर्ट करने के लिए किया है।

हालांकि, सिंधिया ने यह भी कहा कि, मुझे नहीं पता इसे इतना क्यों तूल दिया जा रहा है। मैंने एक महीने पहले ही इसे बदल दिया था क्योंकि लोग बोल रहे थे कि, यह काफी लंबा है। वहीं मध्य प्रदेश में कुछ विधायकों के कथित तौर पर गायब होने के सवाल पर सिंधिया बोले- सब बेकार की बात है, जो गायब है उसका नाम बताएं, मैं उससे आपकी बात कराऊंगा।

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने इस मामले में कहा है ​कि, ''मुझे ये समझ में नहीं आ रहा है कि बाजार क्यूं गरम है, उनके ट्विटर हैंडल बदलने का मैं स्वागत करता हूं।''

कैलाश विजयवर्गीय का बयान :

भाजपा के दिग्‍गज नेता व राष्‍ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान भी सामने आया, जिसमें उन्‍होंने कहा- ''लंबे समय से ज्योतिरादित्य सिंधिया की कांग्रेस में उपेक्षा हो रही है।'' सिंधिया के बीजेपी में आने की अटकलों पर उन्होंने कहा, 'मेरी जानकारी में ऐसी कोई बात नहीं है।'

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते बोले- 'ये सब जानते हैं कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद को क्या मानते हैं। सिंधिया एक राजघराने के व्यक्ति हैं, जहां व्यक्ति जन्म लेता है उसके आचार विचार नहीं बदलते।' वहीं भाजपा में आने की अटकलों पर यह बात भी कहीं कि, 'Bjp का दरवाजा हमेशा खुला है, हम सबका स्वागत करते हैं।'

ट्वीटर पर काफी ट्रेंड हो रहा- मामा वापस आ रहे हैं :

वहीं दूसरी तरफ सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर भी #MamaWapisAaRaheHai काफी ट्रेंड हो रहा है।

कांग्रेस ने याद दिलाया शिवराज का स्टेटस :

इसके अलावा बीजेपी ने जब कांग्रेस की राजनैतिक स्थिति पर तंज कसा, तो कांग्रेस ने भी शिवराज सिंह चौहान का स्टेटस याद दिलाने में देरी नहीं की।

" जनसेवक " लिखे जाने पर सवाल उठाने वाले भाजपाई यह सच भी जान लें कि कुछ दिन पूर्व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्विटर प्रोफ़ाइल में बदलाव कर लिखा था “ The common man of MP “हर जनप्रतिनिधि “जनसेवक” ही होता है।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा

गौर करने वाली बात तो यह है कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया कुछ दिनों से ऐसे अजीबों-गरीब बयान दे रहे हैं, जिनसे यह साफ नजर आ रहा था कि, कांग्रेस पार्टी और उनके बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है, क्‍योंकि उन्‍होंने पहले कर्जमाफी, बाढ़ राहत राशि के लिए सर्वे और बिजली कटौती के मामले में खुद की पार्टी यानी 'कमलनाथ सरकार' को कटघरे में खड़ा किया था, ऐसे में उनके यह रुझान भारतीय जनता पार्टी (BJP‍) की ओर होते नजर आ रहे थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT