Kamal Nath Meet Amit Shah
Kamal Nath Meet Amit Shah  Social Media
पॉलिटिक्स

CM कमलनाथ ने MP के लिए गृहमंत्री से मांगी मदद

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • दिल्‍ली में एमपी के CM केंद्रीय गृहमंत्री से मिले।

  • फंड रिलीज के उद्देश्य पर चर्चा।

  • अतिवृष्टि से फसलों के नुकसान पर चर्चा।

  • केंद्र सरकार से राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से मांगी मदद।

  • MP के लिए 10 हजार करोड़ की मांगी मदद।

राज एक्‍सप्रेस। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार को दिल्‍ली पहुंचे और यहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात (Kamal Nath Meet Amit Shah) की। इस दौरान कमलनाथ और अमित शाह के बीच क्‍या-क्‍या चर्चा हुई यह आप यहां पढ़ें-

एमपी के लिए सहायता राशि की मदद :

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर भारत सरकार से मदद देने संबंधी ज्ञापन सौंपा। मध्यप्रदेश में पिछले दिनों अतिवृष्टि के कारण हुए नुकसान की भरपाई, इंफ्राट्रक्चर और सड़कों के लिए सहायता राशि जारी करने का आग्रह किया है।

CM कमलनाथ ने कितने रुपये की मांगी मदद :

  • केंद्र सरकार से राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से 6621 करोड़ रूपये मांग।

  • इंफ्राट्रक्चर के लिए 3 हजार करोड़ रूपये की मांग।

  • सड़कों के लिए 1671 करोड़ रूपये की मांग की हैं।

इस दौरान कमलनाथ ने अमित शाह को सौंपे ज्ञापन में यह बात भी बताई कि, बाढ़ के कारण 55 लाख से अधिक किसान एवं आम आदमी प्रभावित हुए और अवसंरचना को भी भारी नुकसान पहुंचा है। राज्य में सामान्य से 46% से अधिक वर्षा हुई है। प्रदेश के 52 में से 20 जिलों में सामान्य से 60% अधिक वर्षा हुई है, जिससे किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। साथ ही उन्होंने प्रदेश में भारी वर्षा के कारण आई त्रासदी को गंभीर आपदा की श्रेणी में रखने की मांग भी की हैं।

बता दें कि, मध्‍य प्रदेश में बहुचर्चित हनी ट्रैप और बाढ़ के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोनों की यह पहली मुलाकात है।

ताज़ा ख़बर पड़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT