Kapil Sibal
Kapil Sibal Social Media
पॉलिटिक्स

राज्यसभा में CAB को लेकर कपिल सिब्बल का अमित शाह को जवाब

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB) को लेकर आज राज्‍यसभा में घमासान मचा हुआ हैं। सदन में CAB की चर्चा के दौरान गुस्साए कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने यह बयान दिया।

क्‍या बोले कपिल सिब्‍बल?

मैं गृह मंत्री जी से अनुरोध करता हूं कि, वह उस आरोप को वापस लें, क्योंकि हम उस एक राष्ट्र में विश्वास करते हैं, आप उस पर विश्वास नहीं करते हैं, जिनके पास भारत का कोई विचार नहीं है, वे भारत के विचार की रक्षा नहीं कर सकते हैं।
कपिल सिब्बल

सरकार देश के भविष्य से खिलवाड़ कर रही :

साथ ही इसके आगे कपिल सिब्‍बल ने यह भी कहा कि, आप हमारे इतिहास को बदलना चाहते हैं, इसीलिए आप कहते हैं कि, यह एक ऐतिहासिक विधेयक है। मैं गृह मंत्री से राजनीति से परे उठने का अनुरोध करता हूं, आप इस देश के भविष्य को नष्ट कर रहे हैं। सरकार देश के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है।

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल द्वारा CAB को लेकर जारी बहस के दौरान यह भी कहा कि, ''आप हमारे इतिहास को बदलना चाहते हैं, इसीलिए आप कहते हैं कि, यह एक ऐतिहासिक विधेयक है, मैं गृह मंत्री से राजनीति से परे उठने का अनुरोध करता हूं।''

सिब्बल ने शाह पर साधा निशाना :

इस दौरान कपिल सिब्बल ने यह भी पूछा कि, सरकार गैर कानूनी और कानूनी शरणार्थी के बीच अंतर कैसे करेगी? उन्होंने कहा कि, इसे देश को जुरासिक रिपब्लिक में ना बदलें। वही, अमित शाह पर निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा कि, आपने शुरू में एक बहुत ही आपत्तिजनक बात कही। इस बिल से देश के मुसलमानों को डरने की ज़रूरत नहीं!

आपसे देश का कोई मुसलमान नहीं डरता :

सिब्बल ने कहा, आपको बता दूँ कि, आपसे देश का कोई मुसलमान नहीं डरता है, न मैं डरता हूँ न कोई और डरता है, हम डरते हैं तो देश के संविधान से डरते हैं।

बता दें कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में 'नागरिकता संशोधन बिल' पेश किया और सदन में इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

राज्यसभा में नागरिकता बिल पेश, सदन में चर्चा शुरू

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT