Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal Priyanak Sahu -RE
पॉलिटिक्स

दिल्‍ली: घटनास्थल पहुंचे केजरीवाल, भीषण आग के लिए कसूरवार कौन?

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। दिल्‍ली में आज रविवार सुबह आग के तांडव ने हाहाकार मचाया है, शार्ट सर्किट के कारण लगी आग से लोगों को सदमा लगा है। इसी बीच दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने घटनास्‍थल पहुंचकर जायजा लिया। वहीं, इस घटना को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है।

मुआवजे का किया ऐलान :

घटनास्थल पर पहुंचने के बाद CM अरविंद केजरीवाल ने कहा-

आग लगने की वजह का पूरी तरह से पता नहीं चला है। हमने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख रुपये का मुआवजा दिल्ली सरकार देगी, साथ ही घायलों का इलाज भी राज्य सरकार करवाएगी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

इसके अलावा दिल्ली सरकार ने अनाज मंडी क्षेत्र की फैक्ट्री में लगी भीषण आग की घटना के जांच के आदेश दिए हैं, साथ ही 7 दिन के अंदर रिपोर्ट भी मांगी है। दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि, जिला मजिस्ट्रेट (मध्य) को जांच करने और रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।

घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे केजरीवाल :

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आग की घटना में घायल हुए लोगों को देखने अस्पताल भी पहुंचे और मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा व घायलों को एक-एक लाख रुपये देने का ऐलान किया है। इस दौरान केजरीवाल ने घायलों का मुफ्त इलाज होने की बात कही है।

आग पर क़ाबू व सर्च ऑपरेशन खत्म :

दिल्ली के अनाज मंडी के पास एक फ़ैक्टरी में लगी आग पर क़ाबू पा लिया गया व सर्च ऑपरेशन भी खत्म हो गया है। इस हादसे में 43 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि, यह फ़ैक्टरी अवैध थी और इसमें प्लास्टिक के सामान की पैकेजिंग का काम होता था।हालांकि, फ़ैक्टरी के मालिक रेहान के भाई को हिरासत में लिया गया हैं। घटना के बाद से रेहान फरार है, उसे गिरफ़्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

कई नेताओं ने इस घटना पर दु:ख व्‍यक्‍त किया :

जांच पूरी होने तक कुछ नहीं बोलूंगा। मृतकों के परिजनों को पार्टी की तरफ से 5-5 लाख रुपये और घायलों को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, सांसद मनोज तिवारी

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता का कहना-

यह पुरानी दिल्ली का इलाका है, इस बात की जानकारी एमसीडी को होगी कि लोगों ने लाइसेंस ले रखे हैं या नहीं। इस मामले की जांच होगी जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
इमरान हुसैन

CM नितीश ने भी किया मुआवजे का ऐलान :

दिल्‍ली में हुई आग की घटना में जो लोग मारे गए हैं, उनमें ज्यादातर मजदूर यूपी-बिहार के थे, इस कारण बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा भी मुआवजे का ऐलान किया गया है। उन्होंने कहा कि, "बिहार के मृतक मजदूरों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की मुआवजा राशि दी जाएगी।"

PM कोष से दो- दो लाख का मुआवजा :

वहीं, घटना में मरने वालों और घायलों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से भी मुआवजा राशि देने का ऐलान किया गया है। मृतकों के परिजनों को 2 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपए की मुआवजा राशि दी जाएगी।

मंत्रीयों ने ट्वीट में लिखा-

समस्त संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि तत्काल आवश्यक कदम उठाएं- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

दिल्ली की अनाज मंडी में, भीषण आग से कई मौत और अनेक लोगों के घायल होने की खबर से आहत हूं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं- राहुल गांधी

यह हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी जांच की जाएगी। इसके जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी- इमरान हुसैन

दिल्ली: अनाज मंडी इलाके में आग का तांडव, जिंदा जले कई लोग

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT