केशव मौर्य का बयान भाजपा की हार का सबूत : मायावती
केशव मौर्य का बयान भाजपा की हार का सबूत : मायावती Social Media
पॉलिटिक्स

केशव मौर्य का बयान भाजपा की हार का सबूत : मायावती

Author : News Agency

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) (Bahujan Samaj Party - BSP) की अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने अयोध्या (Ayodhya) और काशी (Kashi) के बाद मथुरा (Mathura) में मंदिर निर्माण शुरु करने को लेकर दिए गए राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के बयान को आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) (Bharatiya Janata Party - BJP) की हार का सबूत बताया है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ''यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) द्वारा विधानसभा आमचुनाव के नजदीक दिया गया बयान कि अयोध्या (Ayodhya) व काशी (Kashi) में मन्दिर निर्माण जारी है अब मथुरा (Mathura) की तैयारी है, यह भाजपा के हार की आम धारणा को पुख्ता करता है। इनके इस आखिरी हथकण्डे से अर्थात् हिन्दू-मुस्लिम राजनीति से भी जनता सावधान रहे।"

मायावती (Mayawati) ने स्पष्ट किया कि मौर्य के इस बयान को भाजपा के आखिरी हथकंडा समझना चाहिए। उन्होंने इस बयान के हवाले से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मतदाताओं को भी भाजपा की हिन्दू-मुस्लिम राजनीति से सावधान रहने के लिए आगाह किया। उल्लेखनीय है कि मौर्य ने बुधवार को ट्वीट कर कहा था, ''अयोध्या और काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है, मथुरा की तैयारी है। जय श्रीराम, जय शिव शम्भू, जय श्री राधे कृष्ण।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT