अखिलेश एंड कंपनी के लिए घोटाले और छापे नई बात नहीं : केशव
अखिलेश एंड कंपनी के लिए घोटाले और छापे नई बात नहीं : केशव Syed Dabeer Hussain - RE
पॉलिटिक्स

अखिलेश एंड कंपनी के लिए घोटाले और छापे नई बात नहीं : केशव

News Agency

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबियों के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ''जब बोया पेड़ बबूल का, तो आम कहां से होए'। गौरतलब है कि अखिलेश सहित अन्य सपा नेताओं ने आयकर विभाग के छापेमारी को राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित होकर की गई कार्रवाई बताया है। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मौर्य ने सोमवार को यहां कहा कि कैग की रिपोर्ट में भी सपा सरकार के दौरान कई बार अरबों रुपए की घोटालों की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि अखिलेश के करीबियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति सहित कई अन्य मामलों की जांच पहले से हो रही थी।

मौर्य ने कहा कि, अब आयकर विभाग की छापेमारी को चुनाव से जोड़कर अखिलेश, जनता की सहानुभूति पाने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ''अखिलेश एंड कंपनी के लिए ईडी, सीबीआई, घोटाले और छापे, कोई नई बात नहीं है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सपा का इतिहास बताता है कि कैसे इन लोगों ने भ्रष्टाचार कर खरबों की अवैध संपत्ति अर्जित की है और जब इसकी जांच होती है, तो कार्यवाही का बहाना बनाकर फर्जी सहानुभूति लेकर और अपने गलत कामों पर परदा डालने के लिए भ्रम फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश बताएं, उनके पास इतनी बेहिसाब संपत्ति कहां से आई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT