लालू यादव ने भाजपा पर बोला जोरदार हमला
लालू यादव ने भाजपा पर बोला जोरदार हमला Social Media
पॉलिटिक्स

राष्ट्रीय जनता दल राज्य परिषद की मीटिंग में लालू यादव ने भाजपा पर बोला जोरदार हमला

Priyanka Sahu

बिहार, भारत। राष्ट्रीय जनता दल राज्य परिषद की आज बुधवार को मीटिंग हुई, इस दौरान पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव काफी लंबे समय बाद राजनीति में सक्रिय दिखे और आज उन्‍होंने नेताओं-कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। इस मीटिंग में पार्टी सुप्रीमो लालू यादव, शरद यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एवं सभी जिलों के RJD नेता शामिल हुुए, जिसमें लोकसभा और विधानसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ चर्चा की गई।

बीजेपी दंगाई पार्टी है, बीजेपी के सामने वे अब तक नहीं झुके हैं :

तो वहीं, राष्ट्रीय जनता दल राज्य परिषद की मीटिंग में पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद ने अपने संबोधन में भाजपा पर जमकर कटाक्ष करते हुए कहा- बीजेपी दंगाई पार्टी है, बीजेपी के सामने वे अबतक नहीं झुके हैं। अगर मैं उनलोगों के आगे झुक जाता तो शायद जेल नहीं जाना पड़ता, मैं आज भी अपनी बातों पर कायम हूं। मैं जल्द ही नीतीश कुमार के साथ मिलकर दिल्ली जाकर सोनिया गांधी से मुलाकात करूंगा। राहुल गांधी की यात्रा के बाद राहुल से भी मुलाकात करूंगा

नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने में जुटे हुए हैं :

इतना ही नहीं लालू यादव ने अपने संबोधन के दौरान आगे यह बात भी कहीं कि, ''नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने में जुटे हैं। 2024 में सभी विपक्षी दल मिलकर बीजेपी को धूल चटाएंगे। बीजेपी और आरएसएस से हमारी पुरानी दुश्मनी है। मैं न तो कभी झूका हूं और ना ही कभी झुकूंगा। मेरी सरकार में सभी लोग प्रेम और खुशी से रहते थे। बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार आयी है, तब से बीजेपी जंगलराज का रट लगा रही है। उनका मकसद सिर्फ महागठबंधन को तोड़ना है।''

दिल्ली जाकर सोनिया गांधी से मुलाकात करूंगा :

साथ ही उन्‍होंने यह भी बताया कि, ''मैं जल्द ही नीतीश कुमार के साथ मिलकर दिल्ली जाकर सोनिया गांधी से मुलाकात करूंगा। राहुल गांधी की यात्रा के बाद राहुल से भी मुलाकात करूंगा।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT