Maharashtra Government
Maharashtra Government Neha Srivastava -RE
पॉलिटिक्स

महाराष्ट्र की राजनीति में टूटेगी भाजपा या झुकेगी शिवसेना

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। महाराष्ट्र की राजनीति में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से ही सत्ता को लेेेेकर उथल-पुथल मची हुई है, यहां दो पार्टियों भाजपा और शिवसेना अभी तक यह तय नहीं कर पाई है कि, आखिर महाराष्‍ट्र का शहंशाह या कहे सीएम पद की जिम्‍मेदारी कौन संभालेगा व किस पार्टी का होगा, इस पर सस्पेंस बरकरार (Maharashtra Government) है।

कौन किसके आगे झुकेगा :

वैसे महाराष्ट्र विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल खत्म होने में सिर्फ एक ही दिन का समय बचा है, यानी 9 नवंबर को यह कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। अपनी शर्तों को लेकर भाजपा और शिवसेना दोनों दलों के नेता कई कोशिशे, बैठके एवं राज्यपाल से मुलाक़ात भी कर रहेे हैं, परंतु फिर भी इसका कोई निष्‍कर्ष नहीं निकल रहा है। समय कम है और ऐसे में अब देखना यह है कि, कौन सी पार्टी सरकार बनाती हैै, शिवसेना-बीजेपी या बीजेपी को शिवसेना के सामने होना नत्मस्तक पड़ेगा।

वैसे महाराष्ट्र के एडवोकेट जनरल ने भी राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की है, ऐसे में राज्य में राज्यपाल शासन या फिर सबसे बड़े दल बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया जा सकता है।

राज्यपाल से की सरकार के गठन पर बात :

आज दोपहर को भाजपा के नेताओं ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से सरकार के गठन को लेकर बात की है, मुलाकात के बाद बीजेपी व शिवसेना के नेता का ये कहना हैै-

जनता ने बीजेपी-शिवसेना को बहुमत दिया है, हमने राज्यपाल को सरकार बनने की देरी में बताया। अब फैसला केंद्रीय नेतृत्व को लेना होगा।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल
हमारे पास अपना मुख्यमंत्री बनाने के लिए बहुमत है। हमें यह दिखाने की जरूरत नहीं है। विधानसभा में हम बहुमत साबित करेंगे। हमारे पास विकल्प हैं, विकल्पों के बिना हम नहीं बोलते।
शिवसेना नेता संजय राउत

शिवसेना के हित में उद्धव ठाकरे लेंगे फैसला :

वहीं राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से बीजेपी नेताओं की मुलाकात पर शिवसेना नेता संजय राउत ने निशाना साधते हुए ये बात भी कहीं कि, हमारा रुख नहीं बदला है, शिवसेना के हित में उद्धव ठाकरे फैसला लेंगे। CM तो शिवसेना का ही होगा। हालांकि, उन्होंने आगे यह भी कहा कि, राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा किए बगैर ली हाथ क्यों लौट आए? बहुमत सिर्फ बीजेपी-शिवसेना के गठबंधन को नहीं मिला है, बल्कि गठबंधन की शर्तों को भी मिला है, गठबंधन ऐसे नहीं चलता है।

अगर नहीं बनी सरकार, तो क्‍या होगा?

अगर महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद किसी दल से सरकार नहीं बनी या कहे सरकार बनाने में असफल रहता है, तो 6 महीने तक राज्यपाल शासन लगाया जा सकता है। आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पूरी खबर पढ़ सकते हैं-

महाराष्‍ट्र में नई सरकार के गठन पर उल्टी गिनती शुरू

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT