Maharashtra Govt Formation
Maharashtra Govt Formation  Priyanka Sahu -RE
पॉलिटिक्स

महाराष्ट्र: सबकी नजरें अब शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस पर टिकींं

Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। महाराष्ट्र में सरकार गठन (Maharashtra Govt Formation) की राजनीतिक स्थिति को लेकर हलचल और भी तेज होती नजर आ रही है, भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के रास्ते अलग होने के बाद अब सबकी नजरें शिवसेना, एनसीपी व कांग्रेस पर टिकीं है। इसके साथ ही आज 11 नवंबर को बैठकों का दौर भी जारी रहेगा।

सोनिया गांधी आवास पर CWC की बैठक :

महाराष्ट्र में राजनीतिक स्थिति को लेकर कांग्रेस ने आज दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक बुलाई है, जो बेहद अहम है, क्‍योंकि अब महाराष्ट्र की सत्ता की चाबी व बाजी कांग्रेस के हाथ में है।

बीजेपी कोर कमेटी की बैठक भी आज :

तो वहीं मुंबई में देवेंद्र फणनवीस के घर पर भी आज बीजेपी कोर कमेटी की बैठक होने वाली है।

संजय राउत ने ट्वीट कर आज ये बात कहीं-

शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट में लिखा है कि, ''रास्ते की परवाह करूँगा तो मंजिल बुरा मान जाएगी...''

महाराष्ट्र में किसकी होगी नई सरकार :

महाराष्‍ट्र में बीजेपी ने सरकार बनाने से इंकार करने के बाद अब यह मौका शिवसेना के पास है। अगर शिवसेना को एनसीपी और कांग्रेस का समर्थन मिलता है, तो महाराष्ट्र में नई सरकार बन सकती है। हालांकि, एनसीपी ने समर्थन के लिए एक शर्त भी रखी थी, जिसे शिवसेना ने मान भी ली है, ऐसे में अब सबकी नजर कांग्रेस पर हैं कि, अब कांग्रेस की तरफ से क्‍या एक्शन लिया जाएगा?

एनसीपी-कांग्रेस के समर्थन की चर्चा तेज :

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को भाजपा ने रविवार को यह बताया कि, वह अपने दम पर सरकार बनाने में सक्षम नहीं है, बीजेपी के इस निर्णय के बाद राज्यपाल ने दूसरी सबसे बड़ी पार्टी शिवसेना को सरकार बनाने के लिए पूछा, इसके बाद से ही एनसीपी और कांग्रेस के समर्थन की चर्चा तेज हो चली है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT