सरकार ने अब किसानों को भी नहीं छोड़ा, बढ़ाए उर्वरक के दाम : मल्लिकार्जुन खड़गे
सरकार ने अब किसानों को भी नहीं छोड़ा, बढ़ाए उर्वरक के दाम : मल्लिकार्जुन खड़गे Social Media
पॉलिटिक्स

सरकार ने अब किसानों को भी नहीं छोड़ा, बढ़ाए उर्वरक के दाम : मल्लिकार्जुन खड़गे

Author : Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। विपक्ष की मुख्‍य पार्टी महंगाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना करते हुए उनपर जमकर भड़क रही है। पेट्रोल-डीज़ल व LPG की बढ़ी क़ीमत के बाद अब अचानक उर्वरक के दाम भी बढ़ गए हैं, ऐसे में एक बार फिर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार को निशाने पर लेते हुए यह बयान दिया है।

किसानों को भी नहीं छोड़ा, बढ़ा दिए उर्वरक के दाम :

दिल्ली में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन के बाहर अपना बयान देते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर कटाक्ष किया है। इस दौरान उन्‍होंने उर्वरक के दामों में की गई वृद्धि को लेकर सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा- किसानों की मदद करने का दावा करने वाली सरकार ने अचानक उर्वरक के दाम बढ़ा दिए। दूसरी तरफ हर दिन डीजल, पेट्रोल और LPG सबके दाम बढ़ा रही है। 70-80 दवाओं के दाम 15% तक बढ़ाए हैं और अब किसानों को भी नहीं छोड़ा।

BJP पूर्व प्रधानमंत्री की आ़ड़ में इन मुद्दों को छुपाना चाहते हैं :

जब हम गरीबों के मुद्दों संसद में रखते हैं और उस पर चर्चा करना चाहते हैं तो वो (BJP) पूर्व प्रधानमंत्री की आ़ड़ में इन मुद्दों को छुपाना चाहते हैं।
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे

पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार ही ताबड़तोड़ बढ़ोतरी :

बता दें कि, पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार ही ताबड़तोड़ बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। ऐसे में आज सुबह कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पेट्रोल-डीज़ल व LPG की बढ़ी क़ीमत को लेकर भी सुबह बयान दिया था, जिसमें उन्‍होंने कहा था- पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़े, LPG की भी क़ीमत बढ़ाई गईं। 10 दिनों में करीब 8 रूपए के आसपास कीमत बढ़ाई गई हैं। इससे सभी चीज़ों की कीमत बढ़ती जाएंगी। सरकार इसपर कोई संज्ञान नहीं ले रही है। हमने इसके ख़िलाफ सदन में नोटिस दिया है। हम सदन में इसे उठाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT