दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने फर्जी कंप्लेन को लेकर BJP पर बोला जोरदार हमला
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने फर्जी कंप्लेन को लेकर BJP पर बोला जोरदार हमला Social Media
पॉलिटिक्स

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने फर्जी कंप्लेन को लेकर BJP पर बोला जोरदार हमला

Author : Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज मंंगलवार को एक महत्वपूर्ण प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर भाजपा पर हमला बोला।

हम कट्टर ईमानदार और देशभक्त हैं, जांच से नहीं डरते :

प्रेस कांफ्रेंस में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा- दिल्‍ली सरकार के बन रहे Hospitals को रोकने के लिए BJP फ़र्ज़ी Complaint कर रही है। LG ने मनोज तिवारी की पुरानी Complaint को Procedure Follow किए बिना ACB को भेजा। हम कट्टर ईमानदार और देशभक्त हैं, जांच से नहीं डरते, लेकिन ये जनता के काम रोकने की घटिया हरकत है।

BJP MP Manoj Tiwari ने 2.5 साल पहले कंप्लेंट की थी कि दिल्ली के सरकारी स्कूल बनाने में भ्रष्टाचार हो गया, मनीष सिसोदिया ने पैसे खा लिए। जब मैंने उन पर मानहानि का केस किया तो भाग निकले। कोर्ट ने तथ्य मांगे, तब वो एक भी तथ्य Court में पेश नहीं कर पाए।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

Corruption रोकना है तो BJP के गुंडों से नहीं, जनता से शिकायत मांगिए :

आगे उन्‍होंने कहा- LG साहब, आपको पिछले एलजी का Decision ग़लत क्यों लगता है? उन्होंने मनाेज तिवारी की शिकायत को Frivolous माना था। अगर Corruption रोकना है तो BJP के गुंडों से नहीं, जनता से शिकायत मांगिए। फ़िर पता चलेगा कि MCD, दिल्‍ली पुलिस, DDA कैसे भ्रष्टाचार में डूबी हैं। दिल्ली सरकार के 7 नए हॉस्पिटलर्स पर BJP की Fake Complaint का सच-

  • पूर्व LG ने शिकायत को वाहियात बोल ख़ारिज किया था

  • नए LG ने Procedure Follow किए बिना ACB को भेजा

  • क़ानून के तहत जांच से पहले राज्य सरकार की मंजूरी ज़रूरी

  • LG ने राज्य सरकार से नहीं पूछा

मनीष सिसोदिया ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए यह भी कहा- BJP का कोई भी कार्यकर्ता दिल्‍ली सरकार के किसी भी काम को रुकवाना चाहता है तो: एक फ़र्ज़ी शिकायत करे, LG साहब उसे ACB को देंगे और काम रुक जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT