मायावती
मायावती Social Media
पॉलिटिक्स

मायावती ने क्रिसमस की दी बधाई व धर्म परिवर्तन को लेकर कहा- इस पर बवाल मचाया जाना अनुचित व चिन्तनीय है

Priyanka Sahu

उत्तर प्रदेश, भारत। बहुजन समाजवादी पार्टी की चीफ मायावती ने आज अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट जारी करते हुए देश और प्रदेश की जनता को क्रिसमस पर्व बधाई दी है। साथ ही धर्म परिवर्तन को लेकर सवाल खड़े करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।

ईसाई मजहब के मानने वाले समस्त भाई-बहनों को हार्दिक बधाई :

दरअसल इस दौरान बसपा चीफ मायावती ने ईसाई मजहब को मानने वालों को खास संदेश देते हुए क्रिसमस पर्व की बधाई दी और कहा कि, "क्रिसमस पर्व की सभी देशवासियों व खासकर ईसाई मजहब के मानने वाले समस्त भाई-बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें। अपने सेक्युलर संविधान के तहत देश में अन्य सभी धर्म के लोगों की तरह ये लोग भी सुख-शान्ति तथा खुश व खुशहाली के साथ अपना जीवन व्यतीत करें, यही कामना।"

धर्म परिवर्तन को लेकर देश भर में बवाल मचाया जाना अनुचित व चिन्तनीय :

इसके अलावा सपा चीफ मायावती ने धर्म परिवर्तन को लेकर सवाल खड़े करते हुए यह बात कही है कि, "धर्म परिवर्तन को लेकर देश भर में बवाल मचाया जाना अनुचित व चिन्तनीय। जबरन हर चीज बुरी होती है और बुरी नीयत से धर्म बदलना व बदलवाना दोनों ही गलत। अतः इस मुद्दे को सही परिप्रेक्ष्य में देखना व समझना जरूरी। इसको लेकर की जा रही कट्टरवादी राजनीति से देश को लाभ कम, हानि ज्यादा।"

उन्होंने बिना किसी का नाम लिए विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, "इस मुद्दे को सही परिप्रेक्ष्य में देखना और समझना जरूरी है। इसे लेकर की जा रही कट्टरवादी राजनीति से देश को लाभ कम और हानि ज्यादा होगी।"

बताते चलें कि, एक दिन पहले CM योगी आदित्यनाथ ने क्रिसमस और माघ मेला में सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा बैठक कर अध‍िकार‍ियों को सख्‍त निर्देश दिए थे कि, "25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर धर्मगुरुओं से संवाद स्थापित कर शांति-व्यवस्था कायम रखी जाए। शरारती तत्व माहौल बिगाड़ने के लिए ऐसे मौकों की तलाश में रहते हैं। यह सुनिश्चित किया जाए कि क्रिसमस की आड़ में कहीं मतांतरण की कोई घटना न होने पाए।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT