Mayawati Reaction On UP Budget 2020-21
Mayawati Reaction On UP Budget 2020-21 Priyanka Sahu -RE
पॉलिटिक्स

मायावती को नहीं रास आया UP सरकार का ऐतिहासिक बजट

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आज 18 फरवरी को पेश किए गए वित्तीय वर्ष 2020-21 बजट के ऐतिहासिक खजाने को लेकर विपक्ष पार्टियां अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देने लगी हैं, क्‍योंकि विपक्ष को यूपी सरकार का ये बजट रास नहीं आया है। हाल में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री एवं बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने ट्वीट के जरिए योगी सरकार को आड़े हाथ लिया और यह बात कही है।

क्‍या बोली मायावती?

दरअसल, उत्तर प्रदेश की पूर्व CM मायावती का यह कहना है कि, ''यूपी सरकार का आज विधानसभा में पेश बजट जनता की आशाओं व आकांक्षाओं के साथ छलावा है। इस बजट से प्रदेश का विकास व यहाँ की 22 करोड़ जनता का हित/कल्याण संभव नहीं है। यही बुरा हाल इनके पिछले बजटों का भी रहा है, जो जनहित/जनकल्याण के मामलें में बीजेपी की कमजोर इच्छाशक्ति का परिणाम है।'' इसके अलावा उन्‍होंने एक अन्‍य ट्वीट में यह भी लिखा-

यूपी सरकार के आज के बजट में जो भी बड़े-बड़े दावे/वादे किए गए हैं वे पिछले अनुभवों के आधार पर काफी खोखले व कागजी ही ज्यादा लगते हैं। केन्द्र की तरह यूपी बीजेपी सरकार ऐसे दावे व वादे क्यों करती है जो लोगों को आम तौर पर जमीनी हकीकत से दूर तथा विश्वास से परे लगते हैं?
बसपा प्रमुख मायावती

बता दें कि, योगी सरकार ने आज अपना चौथा बजट पेश किया, जो राज्य सरकार का सबसे ऐतिहासिक और यूपी के इतिहास में सबसे बड़ा बजट है। इस बार का कुल बजट 5 लाख 12 हजार 860 करोड़ 72 लाख का है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर देखें UP के बजट 2020-21 में क्‍या खास है-

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT