उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए मायावती ने दूसरे चरण के 51 उम्मीदवारों की सूची की जारी
उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए मायावती ने दूसरे चरण के 51 उम्मीदवारों की सूची की जारी Social Media
पॉलिटिक्स

उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए मायावती ने दूसरे चरण के 51 उम्मीदवारों की सूची की जारी

Author : Priyanka Sahu

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्‍तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों का उम्मीदवारों की लिस्‍ट जारी करने का सिलसिला जारी है। अब बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का आज शनिवार को यूपी के विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है।

51 उम्मीदवार की सूची जारी :

इस दौरान बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के 51 उम्मीदवार की सूची जारी की। साथ ही उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने अपने बयान में यह बात भी कही है।

इस बार हमारा चुनावी नारा होगा 'हर पोलिंग बूथ को जिताना है BSP को सत्ता में लाना है'।
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती

पहले 53 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम हुए थे फाइनल :

बता दें कि, इससे पहले बसपा प्रमुख मायावती ने अपनी पहली लिस्‍ट में विधानसभा की 58 सीटों में से 53 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम को फाइनल किए थे। हालांकि, BSP सुप्रीमो मायावती विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रही है, क्‍योंकि कुछ दिन पहले ही बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया था कि, ''बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी।''

UP में 7 चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव :

इस साल 2022 में 5 राज्‍यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, तो वहीं इस बार UP में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। इसके बाद विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे। यहां देखें UP में किस-किस तारीख को हैं मतदान-

  • पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा।

  • दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होगा।

  • तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा।

  • चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को होगा।

  • पांचवे चरण का मतदान 27 फरवरी को होगा।

  • छठे चरण का मतदान 3 मार्च को होगा।

  • सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT