शाह के गुपकार गैंग के बयान पर बवाल, महबूबा-अब्दुल्ला-सुरजेवाला ने दिया जवाब
शाह के गुपकार गैंग के बयान पर बवाल, महबूबा-अब्दुल्ला-सुरजेवाला ने दिया जवाब Priyanka Sahu -RE
पॉलिटिक्स

शाह के गुपकार गैंग के बयान पर बवाल, महबूबा-अब्दुल्ला-सुरजेवाला ने दिया जवाब

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों के गुपकर घोषणापत्र गठबंधन को लेकर राजनीति तेज हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह द्वारा हाल ही में दिए गए गुपकार गैंग के बयान पर जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला और कांग्रेस की तरफ से पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का स्टेटमेंट सामने आया है, जिसमें उन्‍होंने ये जवाब दिया है।

शाह पर महबूबा मुफ्ती ने साधा निशाना :

दरअसल, अमित शाह ने सिलसिलेवार ट्वीट कर जम्मू कश्मीर के राजनीतिक दलों को गुपकर गैंग बताया है। तो वहीं, उनके बयान के बाद जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती कहा- इस तरह का बयान बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई से लोगों को ध्यान हटाने के लिए दिया गया है। खुद को मसीहा और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को देश का दुश्मन की तरह पेश कर भारत को बांटने के भाजपा के हथकंडा का अनुमान लगाया जा सकता है। साथ ही ये सवाल भी किया-

क्या गठबंधन में चुनाव लड़ना भी अब राष्ट्रविरोधी हो गया है। सत्ता की अपनी भूख में भाजपा कई गठबंधन कर सकती है, लेकिन एकजुट मंच बनाकर हम किस तरह राष्ट्रीय हितों को कमजोर कर रहे हैं।
महबूबा मुफ्ती

इसके अलावा महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट में लिखा- पुरानी आदतों से छुटकारा पाना आसान नहीं होता। पहले भाजपा ने यह विमर्श चलाया कि टुकड़े टुकड़े गैंग ने भारत की संप्रभुता को धमकी दी है और अब वे गुपकार गैंग आक्षेप से हमें राष्ट्रविरोधी साबित करना चाहते हैं। विडंबना है कि भाजपा खुद सरेआम संविधान का उल्लंघन करती है।

उमर अब्दुल्ला का स्टेटमेंट :

तो वहीं, अमित शाह पर पलटवार करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला द्वारा भी ये स्टेटमेंट दिया गया कि, ''यह राजनीतिक गठबंधन द्वारा आगामी निकाय चुनाव लड़ने का निर्णय करने तथा भाजपा और उसके सहयोगियों के लिए खुला मैदान नहीं छोड़ने से उपजी कुंठा है। हम गैंग नहीं हैं अमित शाह जी, हम वैध राजनीतिक गठबंधन हैं जिसने चुनाव लड़े हैं और लड़ते रहेंगे और यही बात आपको परेशान कर रही है।''

मैं माननीय गृहमंत्री के इस हमले के पीछे की कुंठा समझ सकता हूं। उन्हें बताया गया था कि यह गठबंधन चुनाव का बहिष्कार करने की तैयारी कर रहा है। इससे भाजपा और नवगठित दल को खुला मैदान मिल जाता। हमने उनकी उम्मीदें पूरी नहीं की। केवल जम्मू कश्मीर के नेताओं को चुनाव में हिस्सा लेने एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया का समर्थन करने के लिए हिरासत में लिया जा सकता है और राष्ट्र-विरोधी कहा जा सकता है।
उमर अब्दुल्ला

कांग्रेस नेता सुरजेवाला का स्टेटमेंट :

इसके अलावा कांग्रेस की तरफ से पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए ये जवाब दिया है कि, ''आए दिन झूठ बोलना, कपट फैलाना और नए भ्रमजाल गढ़ना मोदी सरकार का चाल, चेहरा और चरित्र बन गया है। शर्म की बात तो यह है कि देश के गृहमंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा की अपनी जिम्मेदारी को दरकिनार कर जम्मू, कश्मीर तथा लद्दाख पर सरासर झूठी, भ्रामक व शरारतपूर्ण बयानबाजी कर रहे हैं।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT