महबूबा मुफ्ती ने धर्म से जोड़ा आर्यन ड्रग मामला, BJP पर साधा निशाना
महबूबा मुफ्ती ने धर्म से जोड़ा आर्यन ड्रग मामला, BJP पर साधा निशाना  Social Media
पॉलिटिक्स

PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने धर्म से जोड़ा आर्यन ड्रग मामला, BJP पर साधा निशाना

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। बीते कई दिन शाहरुख खान की फैमिली के लिए काफी कठिन साबित हो रहे हैं। क्योंकि, जब से SRK के बेटे आर्यन का नाम ड्रग मामले में सामने आया है, तब से लगातार उनकी मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। वहीं, अब जम्मू ऐंड कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) चीफ महबूबा मुफ्ती ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के मामले को धर्म से जोड़ने की कोशिश करते हुए BJP पर निशाना साधा।

महबूबा मुफ्ती ने धर्म से जोड़ा आर्यन ड्रग मामला :

दरअसल, जम्मू ऐंड कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) चीफ महबूबा मुफ्ती ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन आर्यन का नाम ड्रग मामले में सामने आने के बाद इस घटना को धर्म से जोड़ते हुए कहा है कि, 'लखीमपुर खीरी की घटना नहीं दिखाई दे रही और 23 साल के एक बच्चे को केंद्रीय एजेंसियां निशाना बना रही हैं। आर्यन को इसलिए परेशान किया जा रहा है क्योंकि वह खान (मुस्लिम) है।' इतना ही नहीं महबूबा मुफ्ती ने इस मामले को लेकर सोमवार अपने ट्वीटर अकॉउंट द्वारा एक ट्वीट करते हुए लिखा,

'चार किसानों की हत्या के आरोपी केंद्रीय मंत्री के बेटे का उदाहरण देने के बजाय, केंद्रीय एजेंसियां 23 साल के लड़के के पीछे पड़ी हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उसका उपनाम खान है। न्याय की विडंबना है कि भाजपा के मूल वोट बैंक को खुश करने के लिए मुसलमानों को टागेट किया जा रहा है।'
महबूबा मुफ्ती, जम्मू ऐंड कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी चीफ

जम्मू-कश्मीर की स्थिति को लेकर कहा :

PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने BJP पर वोट बैंक को खुश करने के लिए मुसलमानों को टारगेट करने का आरोप भी लगाएं। साथ ही केंद्र सरकार पर राजनीतिक लाभ के लिए ‘बाहुबल’ के इस्तेमाल की नीति का आरोप लगाया था। उन्होंने इस मामले में कहा था कि, 'जम्मू-कश्मीर में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर की स्थिति बद से बदतर होती चली गई है। मेरा डर इस तथ्य से और भी बढ़ गया है कि सुधार के बजाय, भारत सरकार चुनावों में राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए बाहुबल के इस्तेमाल की नीति जारी रखेगी। इसका कारण उत्तर प्रदेश में होने वाला अगला चुनाव है।’

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT