मोदी सरकार अब एमएसपी पर कानून संबंधी मांग को करे पूरा : मायावती
मोदी सरकार अब एमएसपी पर कानून संबंधी मांग को करे पूरा : मायावती Social Media
पॉलिटिक्स

मोदी सरकार अब एमएसपी पर कानून संबंधी मांग को करें पूरा : मायावती

Author : News Agency

लखनऊ। तीन कृषि कानूनो की वापसी के फैसले को किसानों की जीत करार देते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने कहा कि देर से लिए गए निर्णय के बाद केन्द्र सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून बनाने की किसानो की मांग पूरी करना चाहिए।

सुश्री मायावती (Mayawati) ने शुक्रवार को कहा कि किसानों पर जबरदस्ती थोपे गए तीन नए कृषि कानूनों की वापसी की माँग को करीब एक साल बाद सरकार को आखिरकार मानना पड़ा। इस दौरान सर्दी, गर्मी व बरसात की मार झेलते हुए आन्दोलन पर डटे कुछ किसान शहीद भी हुए। अगर यह फैसला केन्द्र सरकार काफी पहले ही ले लेती तो देश अनेकों प्रकार के झगड़े-झंझट व संकट से बच जाता।

मायावती (Mayawati) ने कहा कि अभी भी किसानों को उनकी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) देने सम्बंधी राष्ट्रीय कानून बनाने की माँग अधूरी पड़ी है, जिसके लिए बसपा की माँग है कि केन्द्र सरकार आने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में इस सम्बंध में कानून बनाकर किसानों की इस माँग को भी जरूर स्वीकार करें।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने कहा कि इस आन्दोलन के दौरान जो किसान शहीद हो गए हैं उन्हें उचित आर्थिक मदद एवं उनके परिवार में से किसी एक को सरकारी नौकरी भी जरूर दें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT