Modi Govt Citizenship Amendment Bill
Modi Govt Citizenship Amendment Bill Priyanka Sahu -RE
पॉलिटिक्स

नागरिकता संशोधन बिल पर अब राज्यसभा में मोदी सरकार की अहम परीक्षा

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB) को लेकर आज मोदी सरकार की अहम परीक्षा होने वाली है, यह बिल आज राज्‍यसभा में पेश (Modi Govt Citizenship Amendment Bill) होगा।

दोपहर से इस बिल पर चर्चा शुरू :

राज्यसभा की कार्यवाही की सूची के अनुसार, CAB को लेकर दोपहर के समय 2 बजे से चर्चा शुरू होगी, चर्चा के लिए 6 घंटे का समय तय हुआ है। जिस तरह से अमित शाह की असली परीक्षा लोकसभा में थी, ठीक उसी प्रकार आज राज्‍य सभा में मोदी सरकार की असली परीक्षा तब शुरू होगी, जब यह बिल राज्यसभा में पारित किया जाएगा।

राज्यसभा में हंगामे की संभावना :

राज्यसभा में यह बिल पारित होने पर विपक्ष का हंगामा न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता; क्‍योंकि, CAB को लेकर लोकसभा में भी जमकर हंगामा हुआ था, इसी प्रकार राज्यसभा में भी हंगामा होने की पूरी संभावना है।

क्‍या राज्‍यसभा से यह बिल होगा पास?

अब देखना यह है कि, राज्‍यसभा से भी 'नागरिकता संशोधन विधेयक' पास होता है या नहीं। वहीं, इस बिल को राज्यसभा से पास कराना सरकार के लिए इतना आसान नहीं, जितना लोकसभा में आसानी से पारित करा लिया। क्‍योंकि, लोकसभा में बहुमत मिलने से सरकार 80 के मुकाबले 311 वोटों से बिल को पास करवाने में कामयाब रही थी और राज्यसभा का अंक गणित कुछ इस तरह है...

येे है राज्यसभा का अंक गणित

राज्‍यसभा में फिलहाल सांसदों की कुल संख्या 240 है और बिल को पारित कराने के लिए बहुमत 121 सांसदों का समर्थन चाहिए, इन्‍हीं बहुमत की जुगाड़ के लिए केंद्र सरकार के रणनीतिकारों द्वारा कई बैठकें की गई हैं, तो वहीं विपक्ष भी कुछ कम नहीं वह भी राज्यसभा में अपनी ताकत दिखाने का पूरा जोर लगाए बैठी है। ऐसे में शिवसेना और जेडीयू इन 2 पार्टियों का रुख राज्यसभा में बेहद अहम होगा।

इस दौरान बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस, टीएमसी और सपा ने भी अपने सांसदों को राज्यसभा में मौजूद रहने के लिए 3 लाइन व्हिप जारी की है, राज्यसभा में बिल पर बहस के दौरान कांग्रेस की ओर से कपिल सिब्बल, टीएमसी की ओर से डेरेक ओ ब्रायन और समाजवादी पार्टी की ओर से रामगोपाल यादव बहस करेंगे।

बता दें कि, लोकसभा में सोमवार 9 दिसंबर को विपक्ष के विरोध और काफी बहस होने बाद आखिकार अमित शाह ने सभी सवालों के जवाब देते हुए इस बिल को पास करा लिया है। देश में इस वक्‍त सबसे अधिक मुद्दा 'नागरिकता संशोधन बिल' का ही है। जिसपर बवाल मचा हुआ है, उग्र विरोध-प्रदर्शन भी हो रहे हैं। वहीं, अमेरिकी आयोग ने इस बिल को खतरनाक करार देते हुए प्रतिबंध की मांग की है। इस लिंक पर क्लिक कर देखेें CAB को लेकर ट्विटर पर ट्रेंडिंग हैशटैग

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT